कोविड वैक्सीनेशन 16 जनवरी से होगा शुरू, CM ने धर्म गुरुओं के साथ की वीडियो कांफ्रेंसिंग

Shivani Rathore
Updated on:

उज्जैन : प्रदेश के साथ-साथ उज्जैन जिले में 16 जनवरी को प्रातः 8:30 बजे से कोविड वैक्सीन का टीकाकरण प्रारंभ होगा। राज्य शासन के निर्देश पर प्रथम सप्ताह के लिये उज्जैन जिले में 5 स्थान तय किए गए हैं। जिनमें आर गार्डी मेडिकल कॉलेज, जिला चिकित्सालय, नर्सिंग कॉलेज, नागदा, खाचरोद तथा महिदपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शामिल है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने इस सिलसिले में आज प्रदेश के अधिकारियों के साथ-साथ धर्मगुरुओ से वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से बातचीत की एवं दिशा निर्देश दिए।

वीडियो कांफ्रेंस में एनआईसी उज्जैन से उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव ,संभागायुक्त श्री आनंद कुमार शर्मा, कलेक्टर श्री आशीष सिंह जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्री अंकित अस्थाना, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी। डॉ महावीर खंडेलवाल, शहर काजी श्री खलीक उर रहमान, श्री सुरेंद्र सिंह अरोरा, श्री विनीत गिरी महाराज, बोहरा समाज समाज के आमिल साहब एवं क्रिश्चियन कम्युनिटी के बिशप श्री सेबेस्टियन वड्डेकलशामिल थे।

वी सी के बाद उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से उज्जैन जिले में किए जा रहे टीकाकरण की जानकारी प्राप्त की तथा निर्देश दिए कि टीकाकरण के लिए पहुंचने वाले नागरिकों को किसी तरह की असुविधा नहीं होना चाहिए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि 16 जनवरी से प्रारंभ होने वाला टीकाकरण अभियान में दिन भर में एक सेंटर पर 100 लोगों को टीका लगेगा तथा सप्ताह में केवल 4 दिन ही टीकाकरण होगा। जिन लोगों को टीकाकरण के लिए चयनित किया गया है उनको एसएमएस के द्वारा आमंत्रित किया जाएगा। जब 10 लोग एकत्रित हो जाएंगे तभी टीका कब आयल खोला जाएगा।