देश की शीर्ष आईटी कम्पनी Infosys ने दिखाया कमाल, शेयर्स की कीमतों में आया बम्पर उछाल

Shivani Rathore
Updated on:

देश की शीर्ष आईटी कम्पनी इन्फोसिस (Infosys) ने अपने कारोबार में बेहतर प्रदर्शन के माध्यम से दूसरी तिमाही के मजबूत निष्पादन के बाद अपने शेयरों की कीमतों में जोरदार इजाफा किया है। शुक्रवार को इस कम्पनी के शेयर ने 5 प्रतिशत तक का उछाल दर्ज कराया है। इसके साथ कम्पनी सम्पती के 6.25 लाख करोड़ रुपये के बाजार मूल्यांकन के आधार पर देश की चौथी सबसे बड़ी कम्पनी बन चुकी है।

Also Read-MP Weather & IMD Update : प्रदेश में गिरा रात का पारा, रजाई का लेना पड़ सकता है सहारा, हुई बारिश की विदाई, ली ठंड ने अंगड़ाई

एकस्पर्ट्स और ब्रोकरों का है भरोसा

शीर्ष आईटी कम्पनी इन्फोसिस (Infosys) के शेयर्स की कीमतों में उछाल को देखते हुए शेयर बाजार के अनुभवी जानकार और दिग्गज ब्रोकर इस कम्पनी के द्वारा आने वाले समय में भी बड़ा रिटर्न अपने निवेशकों को देने की संभावना जता रहे हैं। Infosys ने चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में वार्षिक आधार पर 23.4 प्रतिशत के उछाल की जानकारी दी है, जबकि शेयर बाजार के एक्सपर्ट्स इस शेयर के आने वाले वर्ष में 28 प्रतिशत तक उछाल दर्ज करने के संकेत दिए हैं।

Also Read-देखें रॉयल एनफील्ड Continental GT 650 का न्यू वर्ज़न, टेस्टिंग के दौरान किया गया स्पॉट, जानिए क्या है कीमत