Corona: एक दिन में 15 हजार नए मामले, साढ़े चार लाख के करीब मरीजों की संख्या

Akanksha
Published on:
corona in india

 

नई दिल्ली: देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा अब साधे चार लाख के करीब पहुंचने वाला है। पिछले 24 घंटे में देशभर से 14 हजार 933 नए केस सामने आए हैं और 312 लोगों की मौत हुई है। मंगलवार को जारी स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक़ देश में अब कोरोना मरीजों की संख्या 4 लाख 40 हजार 215 हो गई है। इसमें 14 हजार 11 लोगों की मौत हो चुकी है. 2 लाख 48 हजार से अधिक लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि एक्टिव केस की संख्या 1 लाख 78 हजार 14 है।

कोरोना से सबसे अधिक महाराष्ट्र प्रभावित है, जहां कुल मरीजों की संख्या 1 लाख 35 हजार 796 हो गई है, जिसमें 6283 लोगों की मौत हो चुकी है। अभी तक 67 हजार से अधिक लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 61 हजार से अधिक एक्टिव केस हैं।

दिल्ली में कोरोना मरीजों का कुल आंकड़ा 62 हजार को पार कर गया है। इस बीमारी की चपेट में आकर 2233 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, 36 हजार से अधिक मरीज ठीक हो चुके हैं। अभी एक्टिव केस की संख्या 23 हजार 820 है।

गुजरात में कुल मरीजों का आंकड़ा 27 हजार 825 है, जिसमें 1684 लोगों की मौत हो चुकी है। गुजरात में अभी एक्टिव केस की संख्या 6232 है। उत्तर प्रदेश की बात करें तो यहां कुल मरीजों की संख्या 18 हजार 322 हो गई है, जिसमें 569 लोगों की मौत हो चुकी है. प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 6152 है।