हैरान कर देंगे कोरोना संक्रमण के आंकड़े, इन छह राज्यों में बढ़े 80 फीसदी केस

Mohit
Published on:

देशभर में कोरोना वायरस का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. हर दिन नए संक्रमित मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. वहीं 80 फीसदी से ज्यादा केस कुछ राज्यों से आ रहे है. बता दें कि इनमें महाराष्ट्र (27,126), पंजाब (2,578), केरल (2,078), कर्नाटक (1,798), गुजरात (1,565) और मध्य प्रदेश (1,308) शामिल हैं. वहीं 24 घंटों में करीब 86.8 फीसदी मौतें हुई हैं.

वहीं नए मामलें बढ़ने की वजह से इन राज्यों में सक्रीय मरीजों की संख्या पर काफी असर देखने को मिल रहा है. एक ही दिन में देश में 25,559 सक्रिय मामले बढ़े हैं. जोकि यह एक दिन का सबसे बड़ा आंकड़ा है. दूसरी ओर मंत्रालय के अनुसार, सक्रिय मरीजों के मामलों में पिछले 12 दिनों से लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. अभी इनकी संख्या 3,34,646 हैं, जो कुल मामलों का 2.87 फीसदी है. 12 फरवरी को सक्रिय मामलों का आंकड़ा 1,35,926 तक आ गया था, जो कुल मामलों का 1.25 फीसदी था.

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इंदौर में लगातार कोरोना के केस बढ़ते ही जा रहे हैं. दरअसल, इस साल का पहला लॉकडाउन रविवार को लगाया गया. जिसके बाद भी कोरोना के केस में कमी नहीं आई है. बता दे, इंदौर, भोपाल, जबलपुर सहित म.प्र.में 21 मार्च को कोरोना के नए संक्रमित काफी अधिक रहे हैं. इंदौर में तीन माह तो म.प्र.में साढे तीन माह पुराने आंकडे वापस लौट आए है। इस साल पहली बार नए संक्रमित 350 पार रहे हैं.

वहीं इंदौर में 21 मार्च को 4,524 टेस्टिंग में 356 नए पॉजिटिव 21 रिपीट पॉजिटिव , 4,147 नेगेटिव, 311 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है. उसके बाद भी 2,135 मौजूदा पॉजिटिव. बता दे, मार्च के 21 दिनों में 4,749 पॉजिटिव निकले हैं. वहीं मार्च के 21 दिनों में 4,749 पॉजिटिव निकले हैं। इंदौर में 22 दिसम्बर 2020 को 364 पॉजिटिव निकले थे.