कोरोना : वैक्सीन लगवाने पर मिल रहा बेहतरीन ऑफर, बीयर-शराब और गांजा मिलेगा फ्री

Mohit
Published on:

देशभर में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. इसी के चलते देश में वैक्सीनेशन का काम काफी ज़ोरो पर चल रहा है. तमाम देशों में सरकार और निजी कंपनियां लोगों को प्रेरित करने के लिए तरह-तरह के लुभावने ऑफर दे रही हैं. इनमें रेस्तरां में फ्री खाने से लेकर बीयर पार्लर में मुफ्त बीयर और बार में सस्ती शराब से लेकर गांजे तक के ऑफर शामिल हैं.

तमाम देशों में सरकार और निजी कंपनियां लोगों कोवैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित कर तरह-तरह के लुभावने ऑफर दे रही हैं. इनमें रेस्तरां में फ्री खाने से लेकर बीयर पार्लर में मुफ्त बीयर और बार में सस्ती शराब से लेकर गांजे तक के ऑफर शामिल हैं. बता दें कि अमेरिका के ओहियो में मार्केट गार्डन ब्रूअरी ने वैक्सीन लगवाने वाले पहले 2021 लोगों को पांच बार मुफ्त में बीयर पिलाने का ऑफर दिया है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, अमेरिका और अन्य देशों में बिजनेस कर रही कंपनी मार्केट गार्डन ब्रूअरी ने वैक्सीन लगवाने वाले पहले 2021 लोगों को मुफ्त में 5 बार बीयर पिलाने का ऑफर दिया है. वहीं मिशिगन में मेडिकल मारिजुआना यानी गांजा बेचने वाली कंपनी ने वैक्सीन लगवाने वाले लोगों को फ्री रोल्ड ज्वॉइंट (गांजा) मुहैया कराने का वादा किया है.