इंडेक्स मेडिकल कॉलेज, हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में यूरिनरी ब्लैडर केथेटराइजेशन के नए मॉडल का निर्माण

Rishabh
Published on:

इंदौर। शहर के ख्यात इंडेक्स मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल के डॉक्टर्स द्वारा न केवल मरीजों को बेहतर ट्रीटमेंट प्रदान किया जा रहा है, बल्कि मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर्स द्वारा लगातार कुछ यूनिक और मेडिकल स्टूडेंट्स के लिए कारगर होने वाले इनोवेशंस भी किए जाते रहे हैं। इसी कड़ी में इंडेक्स मेडिकल कॉलेज के सर्जरी विभाग के प्रोफेसर डॉ. राहुल तनवानी द्वारा बनाया गया एक मॉडल इंडियन जर्नल ऑफ मेडिकल रिसर्च की क्लीनिकल इमेज एंड मेडिकल इनोवेशंस स्पर्धा में प्रकाशित हुआ है। पूरे देश से मात्र 16 इनोवेशंस प्रकाशित हुए है, जिनमें इंडेक्स मेडिकल कॉलेज का यह इनोवेशन भी शामिल है। इस उपलब्धि पर इंडेक्स ग्रुप के चेयरमैन सुरेश सिंह भदौरिया, वाइस चेयरमैन मयंक राज सिंह भदौरिया आदि ने हर्ष व्यक्त किया।

इंडेक्स मेडिकल कॉलेज के सर्जरी विभाग के प्रोफेसर डॉ. राहुल तनवानी ने बताया कि “इस मॉडल की विशेषता यह है कि इसमें स्टूडेंट्स को ब्लैडर में कैथेटर डालते समय होने वाली अंदरूनी प्रक्रिया को स्पष्ट रूप से दिखाया जा सकता है। इस प्रदर्शन से उन्हें कैथेटराइजेशन में होने वाली सामान्य गलतियों से बचने का प्रशिक्षण मिल जाता है। खास बात यह है कि अन्य मॉडल्स की तुलना में यह मॉडल काफी कम लागत में तैयार हो जाता है।”
इस कारगर और यूनिक मॉडल का प्रयोग डॉ. तनवानी पिछले कई वर्षों से इंडेक्स मेडिकल कॉलेज के स्टूडेंट्स को केथेटराइज़ेशन की ट्रेनिंग देने के लिए कर रहे है। इस मॉडल को पीओपी और थर्माकोल से बनाया गया है। निश्चित रूप से इस मॉडल के माध्यम से मरीज और मेडिकल स्टूडेंट्स दोनों को केथेटराइज़ेशन की प्रक्रिया समझने में आसानी होगी।