Congress President Election: ‘इस जंगल में हम दो शेर’ खड़गे और थरूर, तीसरे उम्मीदवार का नामांकन हुआ ढेर

Share on:

बहुचर्चित कांग्रेस (Congress) पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव को लेकर मची हुई घमासान अब धीरे-धीरे छोटा रूप धर रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के लिए अब मैदान में बस दो उम्मीदवारों की ही मौजूदगी बची है एक है कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री मल्लिकार्जुन खड़गे तो दूसरे हैं केरल से कांग्रेस के सांसद शशि थरूर । सूत्रों के मुताबिक तीसरे उम्मीदवार झारखंड के पूर्व कैबिनेट मंत्री के एन त्रिपाठी का नामांकन रद्द किया जा चुका है।

 

Also Read-Gurdaspur में Pitbull ने एक रात में 12 लोगों को नोंचा, Retired Captain ने डाला मुँह में डंडा, भीड़ ने उतारा मौत के घाट

नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 8 अक्टूबर

उल्लेखनीय है कि कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए होने वाले चुनाव के नामांकन को वापस लेने की आखिरी तारीख 8 अक्टूबर है। यदि इस तारीख तक दोनों प्रत्याशियों में से कोई एक भी नाम वापस ले लेता है तो चुनाव की प्रक्रिया रद्द हो जाएगी और निर्विरोध ही कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष की नियुक्ति हो जाएगी।

Also Read-Congress President Election : खड़गे ने ‘एक पद प्रस्ताव’ का किया पालन, राज्यसभा में नेता विपक्ष की Post से दिया इस्तीफा