विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस-भाजपा की कोडवर्ड में बयानबाजी चालू, CM शिवराज के बयान पर कमलनाथ का तीखा निशाना

Share on:

मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के दौर में एक दूसरे पर कांग्रेस बीजेपी निशाना साधते नजर आ रही है। अब दोनों पार्टी कोडवर्ड वाली राजनीति की ओर बढ़ रहे हैं । सीएम शिवराज ने कांग्रेस पार्टी को मतलब को बांटते हुए 3 बार C बोला तो वहीं अब कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी इस क्रम को आगे बढ़ा दिया है। नेता कमलनाथ ने कहा है कि बीजेपी के 18 साल में मध्यप्रदेश में सरकार सिर्फ इन 6 ‘भ’ पर ही टिकी हुई है। वही आपको बता दें कि यह दोनों नेता बीते कुछ समय से एक दूसरे पर तीखे बयान देते नजर आ रहे हैं।

कर्नाटक में चुनाव प्रसार के दौरान बुधवार को सीएम चौहान ने कांग्रेस को ट्रिपल C बोला था। वहां पर रोडशो के समय पर सीएम शिवराज ने आरोप लगाया था कि कांग्रेस सिर्फ तुष्टिकरण की राजनीति ही जानती है और करती है। वही, आगे बोले कि उस पार्टी की पहचान सिर्फ यह ट्रिपल C यानी की करप्शन, कमिशन और क्राइम में है। वहीं, पलटवार कर कमलनाथ ने शिवराज और बीजेपी को लेकर कहा कि बीते 18 सालों से मध्यप्रदेश में बीजेपी सिर्फ इन छह ‘भ’ पर ही काम कर पाई है। उन्होंने ‘भ’ के जुड़े शब्द समझते हुए भूख, भय, भ्रष्टाचार, भ्रम, भाषण और भ्रांति को लिखा। वही, आगे नेता ने लिखा की राज्य की जनता इस झूठ को समझ चुकी है और अब इस बार ये जनता मध्यप्रदेश को नया बनाएगी। जय हिंद और जय मध्यप्रदेश।

Also read- पंडित धीरेन्द्र शास्त्री के बिहार दौरे पर तेजप्रताप बोले- यहाँ आकर अगर….तो उनका विरोध करेंगे’

आपको बता दें कि मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाले है जो कि 7 महीने बाद है। ऐसे में सारी मुख्य पार्टियां जोरो शोरो से तैयारियों में जुटी हुई है। वही, प्रदेश की यह दोनो प्रमुख पार्टी एक दूसरे ऊपर आरोप प्रत्यारोप लगाते नजर आ रही है।