5 राज्यों में चुनाव हरने के बाद Congress में घमासान, दिल्ली में G-23 के नेताओं की बैठक जारी

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: March 16, 2022

नई दिल्ली। देश के पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस (Congress) पार्टी को जबरदस्त हार का सामना पड़ा है। वहीं पाँचों राज्यों में हार का सामना करने के बाद पार्टी में घमासान मच गया है। बता दें कि, हार मिलने के बाद एक बार फिर बागी गुट G-23 एक बार फिर एक्टिव हो गया है। राजधानी दिल्ली (Delhi) में आज G-23 ने गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nami Azad) के घर एक बैठक बुलाई है। इस बैठक में आनंद शर्मा, भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कपिल सिब्बल, मनीष तिवारी, अखिलेश प्रताप सिंह और पृथ्वीराज चौहान समेत गुट के सभी नेता शामिल है।

ALSO READ: क्या आपने कभी पी है Indore की सबसे Famous भांग ? होली पर जरूर करें एक बार Try

बता दें कि, इससे पहले G-23 की बैठक के लिए कांग्रेस (Congress) के बागी नेताओं ने कपिल सिब्बल के घर को चुना था लेकिन नेताओं की यह राय थी कि वह नहीं चाहते थे कि यह संदेश जाए कि कपिल सिब्बल ने जो बयान दिया है, उसका G-21 के बाकी नेता भी समर्थन करते हैं। उल्लेखनीय है कि, 5 राज्यों में मिली हार के बाद यह G-23 गुट की दूसरी बैठक है। इससे पहले 11 फरवरी को गुलाम नबी आजाद के घर पर बैठक हुई थी। इस दौरान कपिल सिब्बल और मनीष तिवारी भी शामिल हुए थे।

ALSO READ: The Kashmir Files: संत-महात्माओं ने भी देखा कश्मीर का सच, कश्मीरी पंडितों के पुनर्वास की उठी मांग

11 फ़रवरी को हुई बैठक में कांग्रेस आलाकमान से पार्टी अध्यक्ष की मांग की गई थी। लेकिन बयान सामने आया था कि, कोई इस्तीफा नहीं देगा। लेकिन बाद में सोनिया गांधी ने पूरे पांच राज्यों के अध्यक्ष से इस्तीफे की मांग की थी। इसी कड़ी में आज पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने अपना इस्तीफ़ा सोनिया गांधी को सौंप दिया है। नवजोत सिंह सिद्धू ने ट्वीट कर इस्तीफे की जानकारी दी है। नवजोत सिद्धू ने कहा कि, कांग्रेस अध्यक्ष की इच्छा के मुताबिक मैं पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा देता हूं।