संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने किया बड़ा ऐलान, अगले साल इस दिन शुरू होगी BSNL की 5G सेवाएं

mukti_gupta
Published on:

देश के संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने BSNL की 5G सर्विस के लॉन्च को लेकर एक बड़ी अपडेट दी है। उन्होंने बताया कि सरकार अगले साल तक BSNL की 5G सेवायें शुरू करने जा रही है। केन्द्रीय संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि आने वाले 5 से 7 महीने में BSNL अपनी 4G सेवा को 5G में अपग्रेड करने जा रहा है। इसके साथ ही वैष्णव ने यह भी बताया कि देश में मौजूद 1.35 लाख टावर के साथ इसकी शुरूआत होगी।

टाटा देगी सहयोग

बता दें BSNL को उसकी 5G सर्विस की शुरुआत के लिए टाटा कंसलटेंसी सर्विस (TCS) अपना सहयोग देगी। खबर हैं कि BSNL ने अपनी 5G सेवा की टेस्टिंग के लिए TCS से इक्विपमेंट की मांग भी की है। जिसके बाद ही कंपनी 5G ट्रायल को शुरू करेगी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, BSNL का 5जी नेटवर्क सबसे पहले वहां पहुंचेगा, जहां अभी निजी टेलिकॉम कंपनियों का नेटवर्क नहीं पहुंच पाया है।

Also Read : MP Breaking : CM शिवराज ने मंच पर पहुँचते ही निवाड़ी कलेक्टर व ओरछा तहसीलदार को पद से हटाया