आयुक्त ने गीले कचरे से बनी जैविक खाद की मांग होने से 12 घंटे लगातार प्लांट चलाने के दिए निर्देश

Akanksha
Published on:

इंदौर दिनांक 10 नवंबर 2020!
आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में  इंदौर को पंच लगाने के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं  इसी के अंतर्गत  गीले कचरे से खाद बनाना और उसका निपटान करना भी स्वच्छ सर्वेक्षण के का अंग है ! जिसके अंतर्गत निगम द्वारा  प्रतिदिन शहर से एकत्र किए गए सेग्रिगेटेड गीले कचरे से ट्रेन्चिंग ग्राउंड स्थित कंपोस्ट प्लांट पर जैविक खाद बनाए जाने का कार्य 04 ट्रामेंल मशीनो से जेसीबी, डम्परो की सहायता से निगम द्वारा किया जा रहा है। उक्त जैविक खाद 35 से 45 दिनों की प्रक्रिया के बाद तैयार होती है। वर्तमान स्थिति में  कम्पोस्ट की मांग काफी बढ़ गयी है।

आयुक्त पाल के आदेशानुसार मांग के क्रम में प्लांट प्रतिदिन 12 घंटे सुबह 8 से रात्रि 8 तक प्लांट चलाया जाकर मांग पूर्ति हेतु कार्य निरंतर जारी है। उक्त जैविक खाद इंदौर सिटी कम्पोस्ट के नाम से शहर के एवं आस पास के किसानों द्वारा प्रतिदिन क्रय की जा रही है। ये कम्पोस्ट उच्च गुणवत्ता की  लैब में टेस्टेड होकर इसके परिणाम काफी अच्छे है जो किसान एक बार इसका उपयोग कर लेता है वह दूसरी बार अन्य किसानों को इसकी जानकारी देकर खरीदी करने आ रहा है। निगम द्वारा ज्यादा से ज्यादा किसानों को इसकी जानकारी उपलब्ध करायी जा रही है ताकि किसानों को काफी कम पैसे में अच्छी  की कम्पोस्ट मिल सके एवं उनकी पैदावार अच्छी हो । इसके लिए निगम द्वारा किसानों को जानकारी देने कई तरह के कार्यक्रम भी समय समय पर आयोजित किये जा रहे है।

आयुक्त पाल  के निर्देशानुसार  निगम के मेघदूत उद्यान, रीजनल पार्क, सेंट्रल डिवाईडरों, नर्सरी में भी उक्त जैविक कम्पोस्ट का उपयोग किया जा रहा है। पहले निगम को अपने उद्यानों में डालने हेतु खाद क्रय करनी होती थी अब उसे निगम स्वयं बनाकर उपयोग के साथ साथ बेच भी रहा है जिससे निगम को राजस्व की बचत हो रही है और निगम द्वारा किसानों की सहायता की जा है।