Aishwarya Rai के घर के बाहर आकर जब सलमान ख़ान ने नशे में उनके साथ…

Simran Vaidya
Published on:

बॉलीवुड इंडस्ट्री के मोस्ट एलिजिबल बैचलर सलमान खान ने अब तक विवाह नहीं किया हैं, लेकिन उन्होंने कहा कि उनकी जिंदगी बिना रोमांस के नहीं रही। बल्कि सलमान खान के चाहने वालों की सूची बहुत बड़ी और लंबी है। वह कई बॉलीवुड स्टार्स के साथ रिलेशनशिप में रह चुके हैं। एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय से लेकर अभिनेत्री कैटरीना कैफ तक का नाम सुनने को मिलता है। मगर खूबसूरती की मिसाल एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय से उनका अटैचमेंट काफी गहरा था।

Love Story: The saga between Salman Khan and Aishwarya Rai - video Dailymotion

बॉलीवुड के दबंग खान सलमान खान और एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय के रिलेशनशिप से तो आज कोई भी व्यक्ति अनजान नहीं है। इनका रिलेशनशिप 1999 में आई फिल्म ‘हम दिल दे चुके समन’ के सेट पर स्टार्ट हुआ था। दरअसल कभी अभिनेता सलमान खान (Salmn Khan) और एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) का संबंध जिस तेजी के साथ आगे बढ़ा था उसी तेजी के साथ इसमें कड़वाहट भी आ गई थी। बॉलीवुड के एलिजिबल बैचलर सलमान ने अब तक शादी नहीं हैं।

Also Read – बुद्ध पूर्णिमा पर लगने जा रहा है साल का पहला चंद्र ग्रहण, इस दौरान भूलकर भी न करें ये 5 कार्य, वरना हो सकते है कई सारे नुकसान

आखिर दोनों के बीच ऐसा क्या हुआ था?

Salman Khan and Aishwarya Rai affair: Love story or tale of abuse and harassment? - India Today

अभिनेता Salman Khan के साथ अभिनेत्री Aishwarya Rai Bachchan से लेकर एक्ट्रेस कटरीना कैफ तक का नाम सुनने को मिला है। मगर एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय से उनका अटैचमेंट काफी प्रगाढ़ था। ऐसा कहते हैं कि सलमान खान किसी भी हाल में ऐश्वर्या से विवाह करना चाहते थे लेकिन ऐश्वर्या राय इसके लिए पूर्णरूप से तैयार नहीं थीं। वहीं बता दे ऐश्वर्या, सलमान के अजीब से बर्ताव की वजह से उनसे नाराज हो गई। भाईजान को कई बार एक्ट्रेस के घर के बाहर चिल्लाते चीखते लड़ते भी देखा गया है। उसके बाद सुनने में आया है कि दोनों का रिश्ता टूट गया है। क्या आपने कभी सोचा की आखिरकार इन दोनों के बीच ऐसा क्या हुआ था?

आधी रात को ऐश्वर्या राय के फ़्लैट पर पहुंच गए थे सलमान

When Salman Khan Created Nuisance Outside Aishwarya Rai House Threatened Actress For Suicide For Not Opening Door - जब दरवाजा ना खोलने पर सलमान खान ने ऐश्वर्या को दी सुसाइड की धमकी,

Salman Khan और Aishwarya Rai Bachchan का संबंध बॉलीवुड इंडस्ट्री में सबसे बहुत ज्यादा प्रचलित और विवादित प्रेम कहानियों में से एक हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अभिनेता सलमान खान ऐश्वर्या को लेकर कुछ ज्यादा ही पजेसिव थे जिसकी वजह से एक्ट्रेस ने उनसे फासले बनाना शुरू कर दिए थे। इसी बात से चिंतित होकर सलमान खान एक बार आधी रात को ऐश्वर्या राय के फ्लैट पर पहुंच गए थे। जहां अभिनेता सलमान ने जमकर उत्पात मचाया था। अभिनेता सलमान खान बहुत देर तक ऐश्वर्या राय के फ्लैट का गेट पीटते रहे। साथ ही ऐसा भी कहते हैं कि दरवाज़ा पीट-पीटकर सलमान खान के हाथों से खून तक बहने लगा था। इतना ही नहीं सलमान खान ने ऐश्वर्या राय को यह भी धमकी दी थी कि यदि उन्होंने गेट नहीं खोला तो वे नीचे कूद जाएंगे।

जमकर मचाया था कोहराम

इस घटना के बाद बदल गया था सलमान खान-ऐश्वर्या राय का रिश्ता, जानिए क्या हुआ था?

 

इस बात पर अभिनेत्री ऐश्वर्या राय के पिता काफी नाराज हुए थे और उन्होंने सलमान खान के विरुद्ध केस भी दर्ज करवाया था। पुलिस से शिकायत के बाद सलमान खान का प्रवेश ऐश्वर्या राय के घर में बैन हो गया था। बहरहाल, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान कई अवसरों पर ऐश्वर्या को डोमिनेंट भी करते थे। इन्हीं सब कारणों के चलते 2002 आते तक इनका रिलेशनशिप पूरी तरह से समाप्त होने की कगार पर आ गया था। वहीं आपको बता दें कि ये इंडस्ट्री के सबसे पॉपुलर ब्रेकअप में से एक था जो एक लंबे समय तक लोगों के बीच हॉट गॉसिप का विषय बना रहा था।