कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने 108 एम्बुलेंसों की जीपीएस ट्रेकिंग से लोकेशनों की नियमित जांच के दिए निर्देश

Share on:

इंदौर। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने निर्देश दिये है कि एम्बुलेंस 108 में जीपीएस ट्रेकिंग की मदद से उनकी लोकेशनों की नियमित जांच की जाये। इस जांच में यह देखा जाये कि वे प्रायवेट अस्पतालों में कितनी बार और कब-कब गये हैं। एम्बुलेंस की अनाधिकृत गतिविधियां संज्ञान में आने पर संबंधितों के विरूद्ध तुरंत कार्यवाही की जाये।

यह निर्देश उन्होंने पिछले दिनों कलेक्टर कार्यालय में आयोजित बैठक में दिये। उन्होंने मुख्यमंत्री सीखो-कमाओं योजना का प्रभावी क्रियान्वयन करने के भी निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि यह प्रयास करें कि अधिक से अधिक कंपनियां तथा एजेन्सी स्वप्रेरणा से रोजगार सृजित कर इस योजना के माध्यम से अधिक से अधिक पात्र हितग्राहियों को लाभ प्रदाय करें। ग्रामीण क्षेत्र के स्वास्थ्य केन्द्रों पर कार्यरत किसी भी डॉक्टर, नर्स एवं कर्मचारी को संलग्न नहीं किया जाये। सीएम हेल्पलाइन में विभागीय अधिकारियों को शासन स्तर पर टॉप 10 विभागों में आने तथा टॉप 10 विभागों को टॉप 5 में आने के लिये प्रयास करने हेतु कहा। बताया गया कि 03 अगस्त 2023 को संत शिरोमणि रविदास यात्रा इंदौर में प्रवेश करेगी तथा 06 अगस्त 2023 को प्रस्थान करेगी।

इस हेतु संबंधित एसडीएम तथा अन्य अधिकारियों को तत्संबंध में वांक्षित सम्पूर्ण व्यवस्था किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। निर्देश दिये गये कि सभी विभाग, प्रचलित हितग्राही मूलक योजनाओं का अच्छे से क्रियान्वयन करे जिससे कि पात्र हितग्राहियों को लाभ मिल सके।