कलेक्टर और एसपी बोले- बिना मास्क वालो को नहीं दे सामान

Share on:

कलेक्टर श्री अविनाश लवानिया और एसीपी श्री सचिन अतुलकर ने आज रात्रि 8 बजे के बाद ने मार्केट क्षेत्र का भ्रमण किया और दुकानों पर मास्क लगाने के निर्देश वाले स्टीकर भी लगाए। कलेक्टर और एसीपी ने सभी दुकान संचालकों को निर्देश दिए किन्बिना मास्क लगाए आने वालो लोगो को समान की बिक्री नही करे और दुकानों पर भी मास्क अनिवार्य करे अन्यथा उनके विरुद्ध भी चालानी कार्रवाई के साथ दुकान सील करने की कार्रवाई भी की जा सकती है।

कलेक्टर श्री लवानिया ने संचालकों को निर्देश दिए की दुकानों में काम करने वाले कर्मचारियों को वैक्सीन के दोनों डोज अनिवार्य रूप से लगे हो और इसके साथ सभी लोग मास्क लगाएं। कलेक्टर श्री अविनाश लवानिया और एसीपी सचिन अतुलकर ने मार्केट क्षेत्र का भ्रमण के दौरान उन्होंने मास्क नहीं लगाने वाले लोगों को समझाइश दी और मास्क भी वितरित किए इसके साथ-साथ उनके साथ एसडीएम और अन्य अधिकारियो ने मास्क भी वितरित के साथ बिना मास्क के घूमने वालो से चालान भी वसूला।

इसके साथ पुराने भोपाल क्षेत्र पीर गेट, चौक में एडीएम दिलीप यादव, एसडीएम जमील खान, तहसीलदार बैरागढ़ में एसडीएम बैरागढ़ , और तहसीलदार ने भी बैरागढ़ में चलानी कार्रवाई भी की।