CM का उज्जैन दौरा प्रस्तावित, रूद्र सागर के कार्यों का करेंगे अवलोकन

Share on:

उज्जैन। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM shivraj singh couhan) का 5 नवम्बर को उज्जैन दौरा प्रस्तावित है। मुख्यमंत्री भगवान महाकालेश्वर मन्दिर में पूजन-अर्चन करेंगे तथा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के केदारनाथ से होने वाले सीधे प्रसारण को देखेंगे। इसी के साथ मुख्यमंत्री के स्मार्ट सिटी के निर्माण कार्यों के अवलोकन का भी कार्यक्रम है। इस सिलसिले में आज महाकालेश्वर मन्दिर में सांसद श्री अनिल फिरोजिया, विधायक श्री पारस जैन, जनअभियान परिषद के उपाध्यक्ष श्री विभाष उपाध्याय, कलेक्टर श्री आशीष सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ल, एडीएम श्री संतोष टैगोर, एएसपी श्री अमरेंद्र सिंह, यूडीए सीईओ श्री एसएस रावत, महाकालेश्वर मन्दिर प्रशासक श्री गणेश धाकड़, श्री विवेक जोशी, श्री जगदीश अग्रवाल, श्री विशाल राजौरिया एवं अन्य गणमान्य जनप्रतिनिधिगण ने महाकालेश्वर मन्दिर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के सम्बन्ध में प्रशासनिक अधिकारियों से चर्चा की।

कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने स्मार्ट सिटी के रूद्र सागर के कार्यों का अवलोकन किया

कलेक्टर श्री आशीष सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ल ने मुख्यमंत्री के प्रस्तावित दौरे के तारतम्य में रूद्र सागर में मृदा प्रोजेक्ट के तहत किये जा रहे कार्यों का अवलोकन किया तथा मुख्यमंत्री के कार्यक्रम से जुड़े अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त श्री अंशुल गुप्ता एवं अन्य अधिकारीगण मौजूद थे।