सीएम योगी ने ठेकेदारों को चेताया, कहा- शासन के धन पर हाथ मारा तो…’

Akanksha
Published on:

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ फिलहाल एक्शन के मूड में नज़र आ रहे हैं. हाथरस कांड को लेकर उन्होंने एकाएक कई बड़े कदम उठाए और इस दौरान एसपी-डीएसपी सहित कई बड़े अधिकारियों को उन्होंने निलंबित कर दिया. जबकि अब सीएम योगी की निगाहें सड़क निर्माण घोटाले पर टिकी हुई है और इसके लिए मुख्यमंत्री ने ठेकेदारों को सख्त लहजे में चेतावनी भी दे दी है.

सीएम ने इस कार्य से संबंधित ठेकेदारों को कड़े शब्दों में चेताते हुए कहा है कि, शासन के धन पर डकैती करने वालों के विरुद्ध सख़्त से सख़्त कार्रवाई की जाएगी. गुरुवार को सीएम योगी ने विकास कार्यों के ऑनलाइन शिलान्यास कार्यक्रम में हिस्सा लिया और इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि, निर्माण कार्यों में धांधली और लापरवाही नहीं बख्शी जाएगी. साथ ही इसके लिए जिम्मेदारों पर भी कार्रवाई होगी.

बात दें कि हाल ही में गोरखपुर में डूडा, नगर निगम, लोनिवि समेत कुछ अन्य विभागों में सड़क निर्माण में घोटाला उजागर हुआ था और इसी को लेकर सीएम एक्शन के मूड में है. फिलहाल इसे लेकर सीएम ने ठेकेदारों को चेता दिया है और वे लापरवाही उजागर होने पर सख़्त रूख भी अख्तियार कर सकते हैं. सीएम ने कहा कि, 400 मीटर की सड़क बनाकर 700 मीटर तक का भुगतान करा लेने वालों पर हमारी निगाहें टिकी हुई है. किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा.