कुछ घंटों से बिहार की राजनीती में काफी हलचल मची हुए है। सूत्रों के मुताबिक आज बिहार की राजनीती में एक बड़ा उलटफेर देखने को मिल सकता है। माना जा रहा है कि बिहार के मौजूदा मुख्यमंत्री नितिश कुमार अगले कुछ घंटों में अपने पद से इस्तीफा देते हुए विधानसभा भंग करने की सिफारिश बिहार के राज्यपाल से कर सकते हैं।
कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक नितिश कुमार के इस्तीफे की आहट को देखते हुए बीजेपी ने अपने सभी विधायकों को यूपी के लखनऊ में शिफ्ट करने की तैयारी कर ली है। दरअसल कल दोपहर ललन सिंह गुट के 11 विधायक नितिश कुमार को बिना बताए एक होटल में सम्मिलित हुए और उन्होंने तय किया कि वो तेजस्वी यादव को बिहार के नए सीएम के रूप में देखना चाहते है। RJD को समर्थन देनें का एलान करेंगे।
माना जा रहा है कि इसकी खबर नितिश कुमार को लग चुकी है, इसलिए अब नितिश कुमार के पास इस्तीफा देने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है।
ऐसे में बीजेपी के विधायकों को भी तोडने का प्रयास होगा, इसी लिए बीजेपी ने अपने सभी विधायकों को योगी जी की देखरेख में जाने का आदेश दिया है।