CM मोहन यादव उज्जैन मंदिर हादसे के घायलों से मिलने पहुंचे, कहा- प्रधानमंत्री एवं राष्ट्रपति ने भी ली जानकारी

srashti
Published on:

उज्जैन के महाकाल मंदिर में भस्म आरती के दौरान हुए हादसे को लेकर प्रदेश में अफरा-तफरी सी है। उज्जैन के घायलों को इंदौर रैफर किया गया था। जिसके बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव घायलों से मिलने इंदौर पहुंचे। इसके साथ ही उन्होंने घायलों से मुलाकात के बाद मीडिया से चर्चा में कहा, प्रधानमंत्री एवं राष्ट्रपति ने भी घायलों की जानकारी और जल्द स्वस्थ होने की कामना भी की, सभी घायलों का उपचार जारी है, घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

इसके साथ सीएम ने आज अपने जन्मदिवस के व होली मिलन के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम निरस्त कर, मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव इंदौर के अरविन्दो हॉस्पिटल में उज्जैन महांकाल मंदिर हादसे के घायलों से मिलने पहुँचे। इस अवसर पर उनके साथ मंत्री कैलाश विजयवर्गीय भी मौजूद थे।

उज्जैन में महाकाल मंदिर में हुए हादसे को लेकर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि मैं उज्जैन के महांकाल मंदिर में हुई आग की घटना के घायलों को देखने आज इंदौर पहुँचा हूँ। भगवान महाकाल से सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ।

उज्जैन से एक दुखद खबर सामने आ रही है कि आज सुबह करीब 6 बजे महाकालेश्वर मंदिर में भस्म आरती के दौरान गर्भगृह में आग लग गई। इस आग में पुजारी सहित 14 लोगों के घायल होने की खबर है। इसके साथ ही यह भी खबर है कि इसमें 9 लोग को इंदौर रैफर किया गया है।

आपको बता दें कि आज देश भर में होली को बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। इसी बीस उज्जैन में भी आज होली के लिए लाखों की संख्या में भक्त पहुंचे है। घायल सेवक ने बताया कि आरती कर रहे पुजारी संजीव पर पीछे से किसी ने गुलाल डाल दिया. गुलाल दीपक पर गिर गया। अनुमान है कि गुलाल में कोई केमिकल था, जिससे आग लगी।