नई दिल्ली। देश में अब वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से छुटकारा पाने के लिए कोरोना वैक्सीन जनवरी में ही तैयार हो चुकी है। वही अब देश में 16 जनवरी से कोरोना वैक्सीनेशन का महाभियान शुरू होने जा रहा है। इसी कड़ी में बुधवार को राजधानी दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का एक बड़ा ऐलान सामने आया है। सीएम केजरीवाल ने ऐलान किया है कि, ”अगर केंद्र सरकार से दिल्ली के लिए मुफ्त वैक्सीन नहीं मिली, तो आम आदमी पार्टी की सरकार अपने खर्चे पर दिल्ली के लोगों को फ्री में टीका लगवाएगी।”
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, ‘मैंने केंद्र सरकार से अपील की थी कि हमारा देश बहुत गरीब है और ये महामारी 100 साल में पहली बार आई है। बहुत सारे लोग हैं जो हो सकता है कि इसका खर्च न उठा पाएं। हम देखते हैं कि केंद्र सरकार क्या करती है. अगर केंद्र सरकार मुफ्त वैक्सीन नहीं देती है तो जरूरत पड़ने पर हम दिल्ली के लोगों के लिए इसको मुफ्त में उपलब्ध कराएंगे।’
Delhi CM visited the family of Dr Hitesh Gupta who lost his life in the line of #COVID19 duty
"We had started a scheme to encourage Corona warriors & under it, I've come to provide help of Rs 1 cr to the family. His wife is educated & we'll recruit her in Delhi Govt," he said. pic.twitter.com/XJ3GftYcoI
— ANI (@ANI) January 13, 2021
सीएम केजरीवाल ने आगे कहा कि, ‘मुझे खुशी है कि 16 तारीख से दिल्ली में वैक्सीन लगनी शुरू हो जाएगी। सबसे पहले कोरोना वॉरियर्स को लगेगा। मैं अपील करता हूं कि इसके बारे में भ्रांतियां न फैलाएं। केंद्र सरकार और वैज्ञानिकों ने सभी प्रोटोकॉल फॉलो कर ये दवाई लाई है। इसलिए इस पर कोई शंका नहीं होनी चाहिए।’
उन्होंने कहा कि, ‘कोरोना वॉरियर्स को प्रोत्साहित करने के लिए हमारी सरकार एक स्कीम भी ला रही है। इसमें कोरोना वॉरियर्स के परिवार को एक करोड़ रुपये की सहायता दी जाएगी।’