मध्यप्रदेश सहित पूरे देश में इन दिनों गर्मी के मौसम में भी बिन मौसम बरसात देखने को मिल रही है। पूरे मई में मध्यप्रदेश में तेज बारिश और आंधी देखने का अनुमान लगा है। दरअसल, अभी प्रदेश में नया सिस्टम बन रहा है, जिसके कारण ट्रफ लाइन ऊपर से गुजर रही हैं। इसी के साथ वेस्टर्न डिस्टर्बेंस भी चालू है, जिस कारण मध्यप्रदेश में ऐसा मौसम बना हुआ है। मध्यप्रदेश के मौसम विभाग ने यह कहा है कि पूरे राज्य में दिनभर बादल छाए रहेंगे, इसके साथ ही गरज और चमक के साथ हल्की फुल्की बारिश देखने को मिल सकती है। वही, शुक्रवार को राज्य के ज्यादातर हिस्सों में बारिश देखने को मिल रही है।
Also read- विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस-भाजपा की कोडवर्ड में बयानबाजी चालू, CM शिवराज के बयान पर कमलनाथ का…
4 मई तक मौसम का यही रहेगा हाल
मौसम विभाग ने बताया है कि प्रदेश में 16 जिलों में ओले के साथ बिजली गिरने का अलर्ट भी जारी किया गया है। दरअसल, राज्य में नॉर्थ इंडिया से हुए वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का 28, 29, 30 अप्रैल से 4 मई तक प्रदेश भर में इसका असर दिखेगा। इस समय बारिश के साथ साथ आकाशीय बिजली चमकने और गिरने की संभावना बताई गई है।
इन जिलों में बारिश, आंधी और ओले गिरने के है आसार
प्रदेश में बाहरी विक्षोब के कारण मौसम बदल चुका है, जिसके कारण मई की गर्मी भी इस बार बारिश को टक्कर नही दे पाएगी। वही, इन जिलों में बारिश के साथ साथ आंधी और ओले देखें जा सकते हैं। जैसे कि नर्मदापुरम, रायसेन, विदिशा, भोपाल, बैतूल, राजगढ़, सीहोर और हरदा जबकि कुछ जिलों में सिर्फ हल्की-हल्की बूंदाबांदी देखने को मिलेगी जैसे कि इंदौर, सागर, उज्जैन, जबलपुर, चंबल, रीवा, सागर, शहडोल,और ग्वालियर शामिल है।
Also read- चारधाम की यात्रा की प्लानिंग करने से पहले जान लें यह खबर, नहीं तो हो सकती है परेशानी
40 से 50 किमी की तेज रफ्तार से आंधी
वही, इन जिलों ने गरज-चमक के साथ-साथ 40-50किमी हर घंटे की हवा रफ्तार से आंधी चलने का अनुमान है को कि इंदौर संभाग, दतिया, भोपाल, नर्मदापुरम संभाग, ग्वालियर, सीहोर, मंदसौर, जबलपुर, नरसिंहपुर, आगर, राजगढ़, सिवनी, शहडोल, बालाघाट, उमरिया, शिवपुरी, चंबल संभाग, रीवा संभाग, नीमच, छिंदवाड़ा, रतलाम और बालाघाट इसमें शामिल है।