रक्षाबंधन पर इंदौर में बहनों को तोहफा, नई इलेक्ट्रिक बसें होंगी शुरू, इंटरसिटी रूट्स पर भी मिलेगी सुविधा

Author Picture
By Raj RathorePublished On: August 7, 2025

इंदौर के नागरिकों के लिए एक खुशखबरी है। इस महीने से शहर में 50 नई इलेक्ट्रिक बसें सड़कों पर दौड़ना शुरू करेंगी। यह बसें अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड (AICTSL) द्वारा शुरू की जा रही हैं। इनका संचालन प्रधानमंत्री ई-बस सेवा योजना के अंतर्गत किया जाएगा। योजना के पहले चरण में कुल 150 इलेक्ट्रिक बसें मिलने वाली हैं। खास बात तो यह है कि यह बसें न केवल शहर के भीतर चलेंगी बल्कि कुछ इंटरसिटी रूट्स पर भी इनका संचालन किया जाएगा।

रक्षाबंधन पर बहनों के लिए फ्री बस सेवा

रक्षाबंधन के खास मौके पर महिलाओं को AICTSL द्वारा बड़ा तोहफा मिलेगा। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने घोषणा की है कि रक्षाबंधन के दिन सभी सिटी बसों में महिलाओं को मुफ्त यात्रा की सुविधा दी जाएगी। इस पहल का उद्देश्य त्योहार पर बहनों को सुरक्षित, सुविधाजनक और निःशुल्क यात्रा उपलब्ध कराना है। ताकि वह आराम से अपना सफ़र कर सकें।

इन रूट्स पर दौड़ेंगी इलेक्ट्रिक और एसी बसें

इंटरसिटी ट्रैवल को बेहतर बनाने के लिए AICTSL द्वारा भोपाल, उज्जैन, खंडवा, बुरहानपुर, खरगोन, सेंधवा, रतलाम, धार-मांडव, महेश्वर, कोटा, नीमच, जीरापुर और सोयत कलां जैसे रूट्स पर बसें शुरू की जाएंगी। इन रूट्स पर कुल 26 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शुरू होगा। वहीं, कोटा, मंदसौर, नीमच, जीरापुर और सोयत कला रूट्स के लिए विशेष एयर-कंडीशंड (AC) लग्जरी बसें भी चलेंगी। इन सेवाओं के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।

बस डिपो निर्माण को लेकर केंद्र-राज्य की फंडिंग

नए इलेक्ट्रिक बसों की मेंटेनेंस और ऑपरेशन के लिए इंदौर में दो नए बस डिपो भी बनाए जाएंगे। यह डिपो नायता मुंडला और देवास नाका क्षेत्र में बनाए जाएंगे। इन डिपो के निर्माण और संचालन के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार दोनों फंडिंग करेंगी। जिससे आम जनता को सुविधा मिल सकें।

डबल डेकर बसें भी होंगी शामिल

इंदौर में पर्यटन और पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बढ़ावा देने के लिए AICTSL और नगर निगम द्वारा दो डबल डेकर बसें भी खरीदी जाएंगी। बता दें पहले इन बसों के लिए दो बार टेंडर जारी किए गए थे, लेकिन किसी भी कंपनी ने इसमें रुचि नहीं दिखाई। अब निगम और AICTSL खुद यह डबल डेकर बसें खरीदने का निर्णय ले चुके हैं।

इंदौर-भोपाल के बीच हेलीकॉप्टर सेवा की योजना

शहर की हवाई कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए एक नया प्रस्ताव भी रखा गया है। AICTSL द्वारा इंदौर और भोपाल के बीच हेलीकॉप्टर सेवा शुरू करने पर विचार किया जा रहा है। इसके लिए एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट (EOI) मंगवाने का निर्णय लिया गया है, ताकि इच्छुक कंपनियों की भागीदारी सुनिश्चित की जा सके।

ई-बाइक सेवा पर मंथन

इंदौर में मेट्रो और बसों के बाद अंतिम दूरी (लास्ट माइल कनेक्टिविटी) को कवर करने के लिए ई-बाइक सेवा भी शुरू करने की तैयारी की जा रही है। इस सेवा का उद्देश्य यह है कि लोग सार्वजनिक परिवहन से उतरने के बाद आसानी से अपने घर या ऑफिस तक पहुंच सकें, जिससे ट्रैफिक कम हो और लोगों को सुविधा मिले।

सात राज्यों में बढ़ेगी इंदौर की कनेक्टिविटी

इंदौर की बस कनेक्टिविटी को सात अन्य राज्यों तक विस्तारित करने का भी प्लान बनाया गया है। जिसके रूट्स इस प्रकार हैं:
• मध्यप्रदेश: ग्वालियर, दमोह, बांसवाड़ा, शहडोल
• छत्तीसगढ़: रायपुर (नागपुर के रास्ते)
• महाराष्ट्र: नागपुर, पुणे, मुंबई, भुसावल
• गुजरात: राजकोट, अहमदाबाद (सूरत के रास्ते)
• राजस्थान: जयपुर, उदयपुर
• उत्तरप्रदेश: कानपुर, अयोध्या, वाराणसी (झांसी के रास्ते)
• दिल्ली: नई दिल्ली से डायरेक्ट कनेक्टिविटी

इन सभी रूट्स पर बस सेवाओं के संचालन के लिए जल्द ही टेंडर जारी किए जाएंगे।