चारधाम की यात्रा की प्लानिंग करने से पहले जान लें यह खबर, नहीं तो हो सकती है परेशानी

Share on:

चारधाम के पट खुलते ही, भक्तों ने वहां जाना शुरू कर दिया। इस बार तो सीमित संख्या भी हटा दी गई थी। वहीं, एक दो दिन पहले ही एक मौसम के खराब होने की उम्मीद को लेकर वहां से खबर आई थी। वहीं, इसी क्रम में आज दोपहर से ही केदारनाथ धाम में तेज बारी हो रही है। जबकि नीचे वाले इलाकों में बारिश हो रही है, जिसके कारण प्रशासन ने यात्रा को वही के वही रोक दिया है।

मौसम की ओर से जारी अलर्ट

केदारनाथ धाम में तेज बर्फबारी के दौरान सब कुछ रोक दिया गया। सभी को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। वहीं अब मौसम खराब होने के कारण मौसम विभाग ने 1 मई तक अलर्ट जारी कर दिया है। हाल ही में उत्तराखंड में डीजीपी अशोक कुमार ने भी मौसम को लेकर यात्रा को रोकने बयान दिया है। डीजीपी ने नकहा है कि सभी देशवासियों को में यह बताना चाहता हूं कि आज बना केदारनाथ धाम में बर्फबारी हुई है। वही, बद्रीनाथ में भी हल्की हिमपात हुई है, जिसके कारण अब केदारनाथ और बद्रीनाथ में 1 मई तक के लिए मौसम अलर्ट जारी रहेगा। वही, यह भी हो सकता है कि हम 1 मई तक यात्रा को बीच बीच में रोकें। इसलिए अपनी यात्रा की प्लानिंग उस के ही अनुसार करें।

इस बार यात्रा के लिए हेली टिकट्स को लेकर उत्तम व्यवस्था की गई है। इस बार आसानी से आईआरसीटीसी की वेबसाइट https://heliyatra.irctc.co.in/ से आप हेली टिकट्स को बुक कर पाएंगे। पर, इसके लिए आपको यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा।

Website Links:

https://badrinath-kedarnath.gov.in/

https://heliyatra.irctc.co.in/