PM मोदी से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने की मुलाकात, उत्तराखंड के विकास पर की चर्चा

Share on:

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात कर उन्हें शुभकामनाएं दी। इस मुलाकात के दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री से उत्तराखंड के विकास के लिए भी चर्चा की।

मंगलवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात कर उन्हें तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री चुने जाने की बधाई दी। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा की पीएम मोदी के कुशल नेतृत्व में देश विकास के कई आयाम प्राप्त करेगा और दुनिया भर में सफलता के नए कीर्तिमान स्थापित करेगा। इस दौरान मुख्यमंत्री ने नरेंद्र मोदी को महासू मंदिर की प्रतिकृति भेंट की।

आपको बता दें की प्रधानमंत्री से मुलाकात के दौरान उन्होंने उत्तराखंड के विकास से संबंधित विभिन्न विषयों की जानकारी दी। उन्होंने कहा की जल विद्युत परियोजनायें राज्य की सामाजिक एवं आर्थिक विकास हेतु सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में वृद्धि का मुख्य कारक है। खुले बाजार से प्रतिवर्ष उत्तराखण्ड को खुले बाजार से 1000 करोड़ की ऊर्जा क्रय करनी पड़ती है, राज्य के वित्तीय संसाधनों पर इस वजह से अतिरिक्त बोझ पड़ रहा है। इसको लेकर मुख्यमंत्री ने जल शक्ति मंत्रालय तथा विद्युत मंत्रालय के साथ पुर्नसमीक्षा करने के लिए प्रधानमंत्री से अनुरोध किया ।