Chanakya Niti 2024 : वर्षों से चली आ रही आचार्य चाणक्य की रणनीति आज भी पूरी दुनिया में विख्यात है। आपको बता दे कि यह नीतियां जब से प्रचलित हो रही है जब आचार्य चाणक्य ने एक साधारण बालक चंद्रगुप्त को अपनी नीतियों के बल पर मधग का सम्राट बना दिया था। वहीं बात अगर चाणक्य नीति की अगर की जाए तो चाणक्य नीति के अनुसार मनुष्य का जीवन अनमोल है।
ऐसे में अगर आप भी इस जीवन को यदि सफल और सार्थक बनाना है, तो आपको कुछ बातों का हमेशा ध्यान रखना चाहिए। ये बाते आज हम आपको बताने जा रहे है, जिन्हें ध्यान में रखते हुए आप अपनी जिंदगी में काफी बदलाव देख सकते है। इसके साथ ही आपको इस खबर के माध्यम से आज हम यह भी बताएंगे कि मनुष्य को किन जगहों पर घर बसाना चाहिए है किन जगहों पर नहीं …
– चाणक्य की नीति के अनुसार जिन जगहों पर आपका आदर भाव नहीं होता है, जहां आजीविका का कोई साधन न हो, जहां कोई भाई-बहन या रिश्तेदार न हों ऐसी जगहों पर घर नहीं बनाना चाहिए, क्योंकि अगर आप इन जगहों पर रहते है तो आपको कभी भी सुख प्राप्ति नहीं होगी.
– इसके अलावा आप ऐसी जगहों पर घर नहीं बनाए जहां पर लोक-लाज का भय ना हो। वहीं आप उन जगहों पर घर बसा सकते है, जहाँ सामाजिक भाव सबसे ऊपर होता है.
– आजकल हर व्यक्ति कुछ नया सीखना चाहता है, ऐसे में उसे अपना देश छोड़कर विदेश भी रहना पड़ता है. ऐसे में अगर आप भी कहीं बाहर घर बसाना चाहते है और वहां कोई नई बात, विद्या, रोजगार और नया गुण ना हो तो ही आप वहां रहे अन्यथा वहां रहने का मन नहीं बनायें. क्योंकि ऐसी जगह पर आपकी तरक्की नहीं होगी.
– जिन जगहों पर ब्राह्मण, धनिक, राजा, नदी और वैद्य न हों ऐसी जगहों पर कभी बनाने का नहीं सोचना चाहिए क्योंकि उस स्थान पर मनुष्य का रहना शुभ नहीं होता है.