इंदौर : मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक अमित तोमर के निर्देश पर उपभोक्ता संतुष्टि, नए कार्यों, मानसून पूर्व की तैयारी आदि विषयों को लेकर सोमवार को बिजली कंपनी मुख्यालय में उच्च स्तरीय बैठक आयोजित हुई। इसमें मुख्य महाप्रबंधक (सीजीएम) रिंकेश कुमार वैश्य ने कहा कि उपभोक्ता संतुष्टि का स्तर और अच्छा किया जाए, उपभोक्ताओं की विभिन्न माध्यमों से सुनवाई समय से की जाए, इससे हमारे प्रति उनकी सकारात्मकता और बढ़ेगी। वैश्य ने ऊर्जस ऑन लाइन सेवाओं, सीएम हेल्प लाइन, 1912 पर दर्ज शिकायतों के समय पर निराकरण के निर्देश भी दिए।
इस बैठक में बताया गया कि नए ग्रिडों के निर्माण कार्य प्रगति पर है। अक्टूबर तक तीस नए ग्रिडों से बिजली मिलना प्रारंभ हो जाएगी। नए कार्यों एवं मैंटेनेंस की जानकारी संबंधित क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को भी दी जाए। बैठक में बताया गया कि मानसून के कारण यदि कही पर आपूर्ति व्यवस्था प्रभावित हो तो समय पर सामान्य की जाए। इस अवसर पर निदेशक वाणिज्य पुनीत दुबे, निदेशक तकनीकी सचिन तलेवार, कार्यपालक निदेशक संजय मोहासे, गजरा मेहता, मुख्य अभियंता एसएल करवाड़िया, शहर अधीक्षण यंत्री मनोज शर्मा, इंदौर ग्रामीण अधीक्षण यंत्री डॉ. डीएन शर्मा आदि ने भी विचार रखें।