सम्मेद शिखरजी पर केंद्र का बड़ा फैसला, झारखंड सरकार को भेजा पत्र

Share on:

इंदौर : सम्मेदशिखरजी तीर्थ क्षेत्र के संदर्भ में पत्र केंद्र सरकार द्वारा झारखंड सरकार को भेजा गया है और जिन मुद्दों पर प्रतिबंध लगाने की बात कही गई है, वो स्वागत योग्य है । दोनों सरकारों की हम प्रशंसा करते हैं। किंतु जैन समाज की आज हुई मीटिंग में यह प्रस्ताव लाया गया कि इसे जैन धार्मिक तीर्थ क्षेत्र घोषित किया जाये । क्योंकि पर्यटन शब्द जुड़ने से मौज मस्ती का अहसास होता है जबकि तीर्थ तो श्रद्धा का केंद्र हैं जहां जाने से कर्मों की निर्जरा होकर मोक्ष की प्राप्ति होती है ।

Read More : Business Ideas: मात्र 5000 रूपए में शुरू करें ये पॉपुलर बिजनेस, होगा तगड़ा मुनाफा, हर महीने होगी छप्पर फाड़ कमाई

मीटिंग में श्वेताम्बर जैन महासंघ के अध्यक्ष कैलाश नाहर,दिगम्बर जैन समाज के राजकुमार पाटोदी,दिगम्बर जैन सामाजिक संसद के अध्यक्ष नरेन्द्र वेद,अ भा जैन श्वेताम्बर सोश्यल ग्रुप्स फेडरेशन के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार जैन,श्वेताम्बर जैन महिला संघ केन्द्रीय इकाई की संस्थापक रेखा जैन,फेडरेशन के विजय मेहता,भरत मोदी,कांतिलाल बम,विमल तांतेड,अशोक मण्डलिक, ललित छल्लाणी,सतीश जैन , नुकुल पाटोदी, निलेश रांका, प्रकाश भटेवरा आदि उपस्थित थे।