इंदौर (Indore News) : इंदौर और आसपास के किसान संगठनों ने सांसद शंकर लालवानी का अभिनंदन किया वर्गल आलू एवं प्याज के निर्यात पर रोक लगी थी जिसमें छूट देने की मांग संसद शंकर लालवानी ने लोकसभा में उठाई थी। सांसद लालवानी के द्वारा मांग उठाने के बाद केंद्र सरकार ने आलू एवं प्याज के निर्यात की अनुमति दे दी है। इसके बाद कई किसान शनिवार को सांसद लालवानी का स्वागत करने पहुंचे।
Must Read : IPL 2022: RCB को मिला नया कप्तान, कई दिग्गजों को छोड़ इसे दी कमान
सांसद लालवानी ने कहा कि किसानों को आलू-प्याज निर्यात की अनुमति देने के लिए मैं मा.प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी, केंद्रीय कृषिमंत्री मा.श्री नरेंद्र सिंह तोमर जी और वाणिज्य मंत्री मा.श्री पीयूष गोयल जी का धन्यवाद करता हूं।
Must Read : Indore: शहर के साथ-साथ गांवों में इंडस्ट्रीज को बढ़ावा देने की उठी मांग
साथ ही, आज किसान संघों द्वारा किए अभिनन्दन को विनम्रतापूर्वक स्वीकार करता हूं। किसानों को आलू एवं प्याज़ के निर्यात की अनुमति देने का आग्रह मैंने लोकसभा में किया था और केंद्र सरकार ने ये मांग स्वीकार कर ली है।