Indore: शहर के साथ-साथ गांवों में इंडस्ट्रीज को बढ़ावा देने की उठी मांग

Akanksha
Published on:

इंदौर मध्य प्रदेश (Indore, Madhya pradesh) का सबसे बड़ा औद्योगिक शहर है। इंदौर के आसपास देवास और पीथमपुर दो बड़े औद्योगिक शहर जुड़े हुए हैं। इंदौर (Indore) में ढेर सारे कॉलेज और कोचिंग क्लासेस हैं। इस वजह से ज्यादातर उद्योग यही शुरू होते हैं । लेकिन मध्यप्रदेश (Madhya pradesh) बहुत बड़ा और विस्तृत राज्य है। यहां 52 जिले हैं उनमें से कई जिले आज भी औद्योगिक उन्नति से वंचित हैं ।

ALSO READ: Indore: अब बड़ी स्टील इंडस्ट्रीज भी कर सकती है निवेश, जल्द दिए जाएंगे आमंत्रण

ग्लोबल फोरम फॉर इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट (Global Forum for Industrial Development) का सरकार से आग्रह है कि 9 तारीख को सरकार द्वारा जो लेखा जोखा पेश होने वाला हैं। उसमें गांव में उद्योगों,सर्विस को और ट्रेडर्स को बढ़ावा मिले , क्योंकि अभी जो नया अमेंडमेंट msme act में पास होकर आया है केंद्र सरकार के द्वारा। उसमें ट्रेडर्स को भी एमएसएमई (MSME Act) का दर्जा दिया गया है। और एमएसएमई को जो फायदे और लाभ दिए जा रहे हैं। उन सब के हकदार वे ट्रेडर्स भी हो चुके हैं।

ALSO READ: Chaitra Navratri 2022 : इस बार पूरे 9 दिन मनाई जाएगी चैत्र नवरात्रि, जानें घट स्थापना मुहूर्त

संस्था के अध्यक्ष दीपक भंडारी ने बताया कि बच्चे पढ़ने के लिए या नौकरी के लिए इंदौर आ जाते हैं। उसके बाद फिर अपने गांव में या अपने जिले में वापस लौटते नहीं है। यहां की जीवन शैली में वह खो जाते हैं । लेकिन इससे समस्त प्रदेश का विकास नहीं हो पाएगा ।अतः राज्य सरकार इस प्रकार से योजना बनाएं। ताकि यही नौजवान अपने शहर में गांव में या जिलों में जाकर खुद व्यवसाय खड़ा करें एवं अन्य लोगों को भी रोजगार प्रदान करें।