केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने आज नवंबर में आयोजित होने वाली टर्म 1 की डेट का ऐलान कर दी है। सीबीएसई ने कक्षा 10 और कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाओं की समय सारणी जारी कर दी है। पहली बार सीबीएसई नवंबर दिसंबर में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा ऑफलाइन आयोजित करेगा। यह साल सीबीएसई पिछले साल की तरह वार्षिक परीक्षा का अयोजन ना करते हुए 2 बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन करेगा।
सीबीएसई कक्षा 10वीं का शेड्यूल
https://twitter.com/cbseindia29/status/1450126795290791938?s=20
सामाजिक विज्ञान- 30 नवंबर
विज्ञान- 02 दिसंबर
गृह विज्ञान- 03 दिसंबर
गणित मानक- 04 दिसंबर
गणित बेसिक- 04 दिसंबर
कम्प्यूटर एप्लीकेशन- 08 दिसंबर
हिंदी पाठ्यक्रम ए- 09 दिसंबर
हिंदी पाठ्यक्रम बी- 09 दिसंबर
अंग्रेजी भाषा और साहित्य- 11 दिसंबर
सीबीएसई कक्षा 12वीं का शेड्यूल
https://twitter.com/cbseindia29/status/1450127716531859465?s=20
सोशियोलॉजी – 01 दिसंबर
इंग्लिश कोर- 03 दिसंबर
मैथमेटिक्स- 06 दिसंबर
फिजिकल एजुकेशन- 07 दिसंबर
बिजनेस स्टडीज- 08 दिसंबर
ज्योग्राफी- 09 दिसंबर
फिजिक्स- 10 दिसंबर
साइकोलॉजी- 11 दिसंबर
अकाउंटेंसी- 13 दिसंबर
कैमिस्ट्री- 14 दिसंबर
इकोनॉमिक्स- 15 दिसंबर
हिंदी इलेक्टिव, हिंदी कोर- 16 दिसंबर
पॉलिटिकल साइंस- 17 दिसंबर
बायोलॉजी- 18 दिसंबर
हिस्ट्री- 20 दिसंबर
इनफॉर्मेटिक्स प्रैक्टिस- 21 दिसंबर
कंप्यूटर साइंस- 21 दिसंबर
होम साइंस- 22 दिसंबर