MP News : मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर आप प्रत्याशियों द्वारा प्रचार प्रसार किया जा रहा है। बड़े नेता अपने काफिले के साथ जनता के बीच में वोट मांगते हुए नजर आ रहे हैं। इस बीच खबर आ रही है कि भाजपा प्रत्याशी नरेंद्र सिंह तोमर के काफीले ने एक बाइक को टक्कर मार दी इसमें चार लोग घायल हो गए हैं।
बताया जा रहा है घायलों को मंत्री के काफिले के गाड़ी जिला अस्पताल लेकर पहुंची है, जिसमें पति-पत्नी और बच्चे शामिल है। जानकारी के अनुसार रविवार को केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह जिंगनी में एक सभा में शामिल हुए थे और यहां से अपनी विधानसभा सीट दिमनी की ओर जा रहे थे।
इस दौरान ही काफिले में शामिल स्कार्पियो ने बाइक को टक्कर मार दी जिसमें चार लोग घायल हो गए। इस हादसे में पति-पत्नी को चोट आई है वही बताया जा रहा है कि 9 साल के बेटे भुवनेश का एक पाव पिक्चर हो गया है सभी को जिला अस्पताल उपचार के लिए ले जाया गया। जिस गाड़ी से टक्कर मारी इस गाड़ी से सभी घायलों को उपचार के लिए ले जाया गया।