बोर्ड रिजल्ट से पहले भगवान की शरण में पहुंचे परीक्षार्थी, प्रदेश के प्रमुख मंदिरों में दिखी विद्यार्थियों की भीड़

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: May 24, 2023
MP Board Exam Result

MP Board Exam Result: जैसे-जैसे एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के रिजल्ट की तारीख नजदीक आती जा रही है। वैसे-वैसे मंदिरों में भी विद्यार्थियों की संख्या बढ़ती जा रही है। बता दें कि माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा 25 मई गुरुवार को दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट जारी किए जाएंगे, जिसका 18 लाख से ज्यादा विद्यार्थी इंतजार कर रहे हैं।

परीक्षा परिणाम का छात्र पिछले कई महीनों से इंतजार कर रहे हैं जानकारी के लिए बता दें कि 1 मार्च से 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की शुरुआत हुई थी। ऐसे में आप लाखों विद्यार्थियों का इंतजार 25 मई दोपहर 12:30 बजे के बाद में खत्म हो जाएगा। बता दें कि माध्यमिक शिक्षा मंडल के ज्ञान विज्ञान प्रशिक्षण केंद्र में शिक्षा मंत्री इंद्र सिंह पवार द्वारा रिजल्ट जारी किया जाएगा।

Also Read: MP Weather: प्रदेश में एक बार फिर कहर बरपाएगी गर्मी, इन जिलों में बरसेगी आग, हिटवेव का हाई अलर्ट जारी

लेकिन रिजल्ट जारी होने से पहले विद्यार्थी आप भगवान की शरण में नतमस्तक होने के लिए पहुंच रहे हैं ऐसे में प्रदेश के प्रसिद्ध मंदिरों में सुबह से ही छात्रों की बड़ी संख्या देखने को मिल रही है जो कि भगवान के दरबार में जाकर अपने अच्छे रिजल्ट की कामना करते हुए नजर आ रहे हैं। सीहोर के चिंतामन गणेश मंदिर से लेकर सलकनपुर बिजासन धाम तक परीक्षार्थियों को अच्छे रिजल्ट की मन्नत मांगते हुए देखा गया है।