MP Weather: प्रदेश में एक बार फिर कहर बरपाएगी गर्मी, इन जिलों में बरसेगी आग, हिटवेव का हाई अलर्ट जारी

Simran Vaidya
Published on:

MP Weather: आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मध्यप्रदेश में गर्मी ने अपने तीखें तेवर दिखाना प्रारंभ कर दिया है। मौसम विभाग ने प्रदेश के लगभग 10 से ज्यादा जिलों में भीषण गर्मी पड़ने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग का यह भी कहना है कि आने वाले दिनों में तापमान में इजाफा हो सकता है।मौसम विभाग ने लोगों को लू जैसी स्थिति से सतर्क रहने की सलाह दी है। वही 2 दर्जन से अधिक जिलों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच गया है। मौसम विभाग की माने तो 25 और 31 मई को प्रदेश के कुछ हिस्से में बादल छा सकते हैं। साथ ही बारिश होने की संभावना है।

 

प्रदेश के मौसम का हाल

Delhi Weather Update: दिल्ली में वीकेंड पर करवट लेगा मौसम, IMD ने जारी किया  अलर्ट, आज हल्की बारिश देगी उमस से राहत | Delhi weather update rainfall  prediction for Delhi weather forecast

मध्यप्रदेश में भीषण गर्मी का सिलसिला अब तक जारी है। प्रदेश के इन 10 जिलों में सर्वाधिक तापक्रम 44 डिग्री के पार पहुंच गया है। कई जिलों में लू चलने का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं कुछ जगहों पर हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है। आज शनिवार को सुबह से ही शहर में सूर्य की किरणों ने तपिश का अनुभव करवाया। सुबह सात किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चली और न्यूनतम टेंपरेचर 25.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग का यह भी कहना है कि आने वाले दिनों में तापमान में इजाफा हो सकता है। मौसम विभाग ने लोगों को लू जैसी स्थिति से सतर्क रहने की सलाह दी है। वही 2 दर्जन से अधिक जिलों में अधिकतम तापमान 44 डिग्री के पार पहुंच गया है। मौसम विभाग की माने तो 25 और 31 मई को प्रदेश के कुछ हिस्से में बादल छा सकते हैं। साथ ही बारिश होने की संभावना है।

Also Read – MP Board Result : 5वीं और 8वीं के छात्रों के लिए खुशखबरी, एक-दो सब्जेक्ट में फेल हुए स्टूडेंट्स के लिए होने वाला है यह काम, बदल सकते है परिणाम

ये जिले झेल रहें गर्मी की सबसे ज्यादा मार

MP Weather: एमपी झुलसाने वाली गर्मी का कहर, इन जिलों के लिए मौसम विभाग ने  जारी किया अलर्ट - scorching heat wreaks havoc in mp imd issued alert -  Navbharat Times

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मध्यप्रदेश में आए दिन भीषण गर्मी का तांडव देखने को मिल रहा हैं। प्रदेश में अब एक बारे फिर सूरज ने अपने तीखें तेवर दिखाने प्रारंभ कर दिए हैं। कई जिलों में सुबह 11 बजे ही टेंपरेचर 40 के पार पहुंच गया है। फिलहाल अभी तक किसी भी तरह का मौसम तंत्र मध्य प्रदेश में अभी सक्रिय नहीं है। हवाएं उत्तर-पश्चिम, पश्चिम दिशा की तरफ बह रही है। यही कारण है कि मध्य प्रदेश में निरंतर टेंपरेचर में वृद्धि देखने को मिल रही है। मौसम स्पेशलिस्ट के अनुसार मंगलवार सुबह से ही निरंतर टेंपरेचर बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। यही वजह है कि सुबह 11:30 बजे के करीब ही खजुराहो, नौगांव, टीकमगढ़, दमोह जैसे शहरों में टेंपरेचर 44 डिग्री के पार पहुंच गया था।

इन जिलों में हीटवेव का अलर्ट

IMD issued yellow alert for up witnesses blazing heatwaves know how to  protect heat stroke । मौसम विभाग ने यूपी में हीटवेव का Yellow Alert किया  जारी, जानें हीटस्ट्रोक से बचकर रहने

चंबल संभाग के जिलों के साथ ही रतलाम, धार, ग्वालियर, दमोह, सागर, टीकमगढ़, छतरपुर, खरगोन और गुना में लू चलने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि आने वाले दिनों में प्रदेश की अधिकतम तापमान में दो से 3 डिग्री सेल्सियस की क्रमिक रूप से वृद्धि दर्ज हो सकती है। विभाग ने पूरे मध्य प्रदेश के लिए चेतावनी जारी करते हुए बताया है कि प्रदेश के कई हिस्सों में सोमवार से लू चल सकती है।

45 डिग्री पार जा सकता है टेंपरेचर

हीटवेव व मौसम शुष्क रहने से 26 तक 45 पार जा सकता है तापमान | Temperature  can cross 45 by 26 due to heatwave and dry weather - Dainik Bhaskar

यहां अधिकांश टेंपरेचर के साथ-साथ प्रदेश के कम से कम टेंपरेचर में भी सर्वाधिक बढ़ोतरी के साथ दर्ज हुआ है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि आने वाले दिनों में प्रदेश का सबसे अधिक टेंपरेचर 45 डिग्री सेल्सियस के पार जा सकता है। लगभग 15 दिनों बाद ऐसा हुआ है, जब मौसम विभाग ने किसी भी जिले में वर्षा न होने का अनुमान जताया है। मौसम विभाग ने अपने बुलेटिन में बताया है कि बुधवार को प्रदेश के सभी जिलों का मौसम शुष्क रहेगा। कहीं भी किसी भी प्रकार की बारिश की हलचल देखने को नहीं मिलेगी।