इस उपाय को करने से मिलेगा अपार धन, गिनते गिनते नहीं थमेंगे हाथ, रखें इन बातों का विशेष ध्यान

Simran Vaidya
Published on:

जिन व्यक्तियों को लाख कोशिश करने पर भी धन संबंधित समस्याएं दूर नहीं हो रही है और अगर आप तनाव, परेशानी या आर्थिक समस्याओं का सामना कर रहे हैं तो चिंता न करें, यहां आपके लिए बिल्कुल आसान उपाय दिए जा रहे हैं। यहां आप अपनी सहूलियत के अनुसार कोई सा भी एक उपाय अपना सकते हैं। आपको बस करना ये हैं कि जो यहां बताए गए उपाय हैं उनका आपको नियमित पालन करना हैं, और यदि आप रोजाना ये उपाय नहीं भी कर पाएं तो जब भी आपको समय मिले तब कर लेंगे तो कुछ ही दिन में आपकी सभी परेशानियों का हल निकल जाएगा और धन आगमन के नए रास्ते भी खुल जाएंगे।

Also Read – महाशिवरात्रि पर गलती से भी न करें ये काम, नहीं मिलेगा पूरा फल, भोलेनाथ हो जाएंगे रुष्ट

दालचीनी का टोटका

दालचीनी का टोटका

लाल किताब के मुताबिक यदि आप अपार धन पाना चाहते हैं तो दालचीनी का ये उपाय बहुत कारगर सिद्ध होगा. इसके लिए दालचीनी के पाउडर को लेकर उस पर से सात बार अगरबत्ती को एंटी क्लॉक वाइज घूमाएं. फिर दालचीनी चूर्ण को अपने बटुए, तिजोरी में छिड़कें और बचे हुए पाउडर को घर के मंदिर में रख लें. यह उपाय आप हफ्ते में 2 बार करें. अचानक धन की आवक बढ़ने लगेगी.

झाड़ू का टोटका

झाड़ू का टोटका

शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी के मंदिर में जाकर झाड़ू का दान कर दें. साथ ही कनकधारा स्तोत्र का पाठ भी करें, ऐसा करने से धन की देवी मां लक्ष्मी खुश होकर अपनी असीम कृपा बरसाती हैं. इस के साथ ही कन्‍याओं को खीर का प्रसाद वितरण करें. इससे पैसों का आवागमन बढ़ने लगेगा.

सूखे धनिया का टोटका

सूखे धनिया का टोटका

धन पाने का एक अचूक उपाए सूखे धनिया का भी है. इसके लिए शुक्ल पक्ष के किसी भी मंगलवार या गुरुवार को एक मिट्टी के बर्तन में साबुत सूखा धनिया और 21 रुपए के सिक्के डालकर ऊपर से मिट्टी डाल दें. फिर इन्‍हें मिलाकर थोड़ा सा जल डाल दें और इस बर्तन को उत्तर दिशा में रख दें. साथ ही रोज इसे जल दें. जब धनिया उग आए तो उसे प्रयोग में लें. साथ ही सिक्‍कों को लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी या बटुए में रख लें. जिससे शीघ्र ही घर में धन की आवक बढ़ेगी.

तुलसी के पौधे का टोटका

तुलसी के पौधे का टोटका

प्रत्येक शुक्रवार को स्‍नान करके साफ स्वच्छ वस्त्र पहनें और फिर तुलसी के पौधें की पूजा करें. तुलसी के पौधे में दूध मिश्रित जल अर्पित करें. फिर मां तुलसी से अपनी सारी मनोकामना बताते हुए उसे पूरा करने की विनती करें. शीघ्र ही आपकी समस्त इच्छाएं पूरी होगी.

लौंग का टोटका

लौंग का टोटका

संध्या के वक्त सरसों के तेल में अखंड लौंग रखकर किसी वीरान जगह पर जला दें. ऐसा करने से आपके जीवन के समस्त कष्‍ट दूर होते हैं. साथ ही धन-दौलत बढ़ती है इसी के साथ आपके ईष्ट देव का आशीर्वाद भी प्राप्त होता है.

Disclaimer- इस खबर में लिखी/बताई गई सूचनाएं और जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Ghamasan.com किसी भी तरह की पुष्टि नहीं करता है.