Breaking : राहुल गांधी को तगड़ा झटका, खत्म हुई संसद सदस्यता

ashish_ghamasan
Published on:

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को मानहानि मामले में बड़ा झटका लगा है। राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता खत्म हो गई है। लोकसभा सचिवालय ने राहुल गांधी की संसद की सदस्यता को रद्द कर दिया है। एक दिन पहले गुजरात में सूरत कोर्ट ने राहुल गांधी के बयान को लेकर 2 साल की सजा सुनाई थी।

जानकारी के लिए आपको बता दे कि, राहुल गांधी केरल के वायनाड से लोकसभा सदस्य थे। मानहानि केस में सूरत की कोर्ट ने गुरुवार को उन्हें 2 साल की सजा सुनाई थी। सूरत कोर्ट के फैसले के बाद राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता पर तलवार लटक रही थी और आज लोकसभा सचिवालय ने आदेश जारी करते हुए उनकी लोकसभा सदस्यता खत्म कर दी है।

ALso Read – MP में महसूस किए गए भूकंप के झटके, ग्वालियर में था केंद्र, दहशत में घर से बाहर निकले लोग, जानिए कितनी रही तीव्रता

यह मामला 2019 का है, जब राहुल गांधी ने कर्नाटक के कोलार में चुनावी रैली में कहा था, ”नीरव मोदी, ललित मोदी, नरेंद्र मोदी का सरनेम कॉमन क्यों है? सभी चोरों का सरनेम मोदी क्यों होता है?” कांग्रेस नेता शशि थरूर ने राहुल गांधी की संसद सदस्यता जाने पर देश के लोकतंत्र के लिए अशुभ संकेत करार दिया है।

बता दे कि, 2019 में दिए राहुल गाँधी के बयान को लेकर बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री पूर्णेश मोदी ने उनके खिलाफ धारा 499, 500 के तहत आपराधिक मानहानि का केस दर्ज कराया था। बयान को लेकर दायर मानहानि के मामले में दोषी करार देते हुए 2 साल की सजा सुनाई गई थी और आज उनकी लोकसभा सदस्यता खत्म कर दी गई है।