इंदौर : पुलिस आरक्षक को चाकू मारने वाले दोनों बदमाश गिरफ़्तार

Share on:

इंदौर : शहर के थाना बाणगंगा में दिनांक 18.10.2020 को थाना बाणगंगा में पदस्थ आरक्षक सुरेन्द्र गुर्जर एवं आरक्षक रज्जन सोलंकी को मुखबीर सूचना मिली की नरवल में माता मंदिर के सामनें दो बदमाश गांजा पी रहे है जिनके पास चाकू भी है। उक्त सूचना पर दोनो आरक्षक मौके पर पहुचे जिनके द्वारा गांजा पी रहे दो बदमाश विशाल मराठा(नायकवाड़) एवं वैभव जगताप को गांजा पीते हुए पकडा जिनके पास से चाकू भी मिले। दोनो बदमाशों को थाने लाते समय बदमाश विशाल मराठा की महिला मित्र रानू तोमर के द्वारा पुलिस आरक्षकों के साथ झगड़ा किया गया एवं इसी का फायदा उठाते हुए बदमाश विशाल मराठा के द्वारा आरक्षक सुरेन्द्र गुर्जर को कमर में चाकू मार दिया एवं बदमाश वैभव जगताप नें आरक्षक सुरेन्द्र के कंधे पर चाकु मार कर घायल कर दिया। आरक्षक सुरेन्द्र गुर्जर का बचाव करते आरक्षक रज्जन सोलंकी को बदमाश वैभव जगताप नें चाकु से घायल कर दिया। दोनो बदमाश एवं महिला रानू तोमर मौके से फरार हो गये थे। उक्त घटना पर से थाना बाणगंगा पर आरोपीगणो के विरुद्ध अपराध क्रमांक 1145/2020 धारा 307,353,34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।

उक्त घटना की गंभीरता को देखते हुए माननीय पुलिस उप महानिरीक्षक महोदय इंदौर(शहर) हरीनारायणचारी मिश्र एवं पुलिस अधीक्षक महोदय, इन्दौर(पूर्व) विजय खत्री द्वारा बदमाशों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए। उक्त निर्देशों के पालन में अति. पुलिस अधीक्षक इन्दौर जोन- 03 शशीकांत कनकने व नगर पुलिस अधीक्षक, परदेशीपुरा निहित उपाध्याय के मार्गदर्शन में पुलिस थाना बाणगंगा प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र सोनी थाना बाणगंगा के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया ।

थाना बाणगंगा में गठित टीमों के द्वारा घटना स्थल पर लगातार पूछताछ की गई एवं बदमाशों के घरों पर भी दबिश दी गई । प्रकरण में गठित टीम द्वारा दिनांक 19.10.2020 को महिला आऱोपीयां रानू तोमर पत्नि विक्की उर्फ विक्रम तोमर उम्र 32 साल निवासी शिवाजी नगर इन्दौर को गिरफ्तार कर जेल दाखिल किया गया एवं दिनांक 21.10.2020 को आरोपी विशाल मराठा(नायकवाड़) पिता नरेन्द्र नायकवाड़ निवासी 204 लक्ष्मीपुरी थाना मल्हारगंज इन्दौर व आरोपी वैभव जगताप पिता राजेश जगताप निवासी 419 लक्ष्मीपुरी थाना मल्हारगंज इन्दौर को गिरफ्तार किया गया। आरोपीगणो से घटना मे प्रयुक्त आलाजरब हथियार रक्तरंजित चाकु की जप्ती की कार्यवाही की जा रही है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बाणगंगा निरीक्षक राजेन्द्र सोनी एवं उनकी टीम की उल्लेखनीय भूमिका रही ।