Bollywood News: कोरोना को हराकर 7 दिन बाद घर लौटे बॉलीवुड के खिलाड़ी

Rishabh
Published on:
Akshay Kumar

मुंबई: देश में कोरोना की रफ़्तार बढ़ती जा रही है, ऐसे में सबसे ज़्यादा महाराष्ट्र राज्य इससे प्रभावित हुआ है, जिसके कारण महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में कोरोना ने फिल्म इंडस्ट्री के लगभग हर बड़े छोटे कलाकार, और इंडस्ट्री से जुड़े कई बड़े लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है। ऐसे में अभी हालही में बॉलीवुड के खिलाडी कुमार यानि की अक्षय कुमार भी अपनी एक फिल्म की शूटिंग के दौरान कोरोना की चपेट में आ गए थे जिसकी जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर दी थी, उन्होंने बताया था कि वो अपने घर पर ही क्वारंटीन में हैं और लगातार डॉक्टर्स के संपर्क में हैं।

अक्षय के कोरोना पॉजिटिव होने के एक दिन बाद ही उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, और अक्षय के पॉजिटिव होने के बाद उनके शुभचिंतक और चाहने वालो ने अक्षय के जल्दी स्वास्थ्य होने की दुआ की थी जो की अब रंग लाइ है और आज अक्षय अपने घर कोरोना को हराकर लौट चुके है। अक्षय की रिपोर्ट निगेटिव आने की जानकारी उनकी पत्नी ट्व‍िंकल खन्ना ने एक कार्टून पोस्ट शेयर कर घर लौटने की बात का इशारा किया है।

अक्षय की पत्नी ट्व‍िंकल खन्ना ने इंस्टग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है और उस पोस्ट के कैप्शन में लिखा है कि- ‘स्वस्थ और सुरक्ष‍ित…वापस उन्हें अपने आसपास देखकर अच्छा लग रहा है’ साथ ही उनहोनेव एक हैशटैग #alliswell भी यूज़ किया है। इस पोस्ट के साथ ही अक्षय के फैंस में ख़ुशी की लहर दौड़ चुकी है और कुछ यूज़र्स ने तो कमेंट कर भगवान का शुक्रिया भी अदा किया है।