Chahal परिवार के इस सदस्य ने किया दुनिया को अलविदा, पड़ा दुःखों का कहर

Deepak Meena
Published on:

Dhanashree Verma News : भारतीय क्रिकेट टीम के जाने-माने स्पिनर युजवेंद्र चहल हमेशा अपनी गेंदबाजी के साथ ही अपनी पत्नी धनाश्री वर्मा को लेकर भी चर्चाओं का विषय बने रहते हैं, जो कि सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने के साथ ही काफी फेमस डांसर भी है जो इन दिनों झलक दिखलाजा 11 में अपने हुनर का जलवा बिखेरती हुई नजर आ रही है।

बता दें कि, धनाश्री वर्मा फेमस डांस रियलिटी शो झलक दिखलाजा 11 की फाइनलिस्ट बन गई है। लेकिन इस बीच उनसे जुड़ी एक बेहद ही दुखद खबर सामने आ रही है, जिसकी जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया के माध्यम से सभी के साथ में शेयर की है जो कि अब काफी ज्यादा चर्चाओं का विषय बन गई है।

सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली धनाश्री वर्मा ने एक पोस्ट शेयर की है जो काफी वायरल हो रही है। दरअसल, कोरियोग्राफर पर दुखों का पहाड़ टूटा है जिसे उन्होंने पोस्ट के माध्यम से सभी के साथ में शेयर किया है बता दें कि, उनकी नानी का निधन हो गया है, जिसकी वजह से वह काफी ज्यादा दुखी है। इस बात को उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर किया है।


पोस्ट शेयर करते हुए धनाश्री वर्मा ने लिखा कि, जीवन में इतनी बड़ी बीमारियों से लड़ने के बाद आपने बड़ी ही जुनून के साथ लड़ाई लड़ी। आप मेरे लिए हमेशा मार्गदर्शक रहीं। आज मैं जो भी हूं। उसका पूरा श्रेय आपको ही जाता है आपके आशीर्वाद से ही सब संभव हो पाया है।

धनाश्री ने आगे लिखा – मैं ये कभी नहीं भूल सकती।  मेरा नाम धनाश्री आपने ही रखा, हमेशा याद आओगी आप, मेरी तरफ से श्रद्धांजलि, मेरी प्यारी नानी, मेरी योद्धा, ओम शांति। धनाश्री ने इस तरह नानी के जाने पर दुख बयां किया।