जानिए कौन है ‘आदिपुरुष’ में हनुमान का किरदार निभाने वाले Devdatta Gajanan Nage, जिनके किरदार की खूब हो रही चर्चा

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: June 9, 2023

Devdatta Gajanan Nage: कृति सेनन और प्रभास की फिल्म आदिपुरुष को लेकर लोगों के बीच में काफी ज्यादा उत्साह देखने को मिल रहा है, जो कि 16 जून को सिनेमाघरों में अपनी दस्तक देने वाली है, जिसका फैंस फिल्म का बेसब्री से इंतजार करते हुए नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं फिल्म का प्रमोशन भी जमकर किया जा रहा है।

ऐसे में फिल्म के कलाकारों को लेकर भी लोगों के बीच में काफी ज्यादा उत्सुकता देखने को मिल रही है। बता दें कि, फिल्म में एक बार फिर हनुमान का किरदार काफी महत्वपूर्ण नजर आ रहा है। ऐसे में लोगों के बीच में उत्सुकता है कि हनुमान का किरदार निभाने वाले कलाकार कौन है। तो चलो आपको बताते हैं कि आदिपुरुष में किस कलाकार ने हनुमान की भूमिका निभाई है, जिनकी जमकर चर्चा हो रही है।


दरअसल, फिल्म में हनुमान जी के किरदार में साउथ इंडस्ट्री के जाने माने कलाकार देवदत्त नागे निभा रहे हैं। कलाकार की बात की जाए तो मराठी टीवी सीरियल में काम किया है। 41 साल के देवदत्त गजानन नागे (Devdatta Gajanan Nage) ने अपने करियर में अब तक ‘वीर शिवाजी’, ‘देव्यानी’, ‘बाजीराव मस्तानी’ जैसे तमाम टीवी सीरियल्स में भी काम किया है। छोटे पर्दे का उन्हें दमदार कलाकार माना जाता है।

Also Read: सीता मां का किरदार निभाने वाली (दीपिका चिखलिया) ने कृति सेनोन को बनाया निशाना, कहा कुछ ऐसा