मध्यप्रदेश के इन 20 जिलों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: July 24, 2025

मध्य प्रदेश में एक बार फिर मौसम का मिजाज बिगड़ गया है, क्योंकि राज्य में एक शक्तिशाली वेदर सिस्टम सक्रिय हो गया है। इसके चलते जबलपुर सहित 20 जिलों में आज भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को विदिशा, सीहोर, सागर, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, छतरपुर, दमोह, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, पन्ना, कटनी, जबलपुर, सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडोरी, अनूपपुर और उमरिया जिलों में मूसलधार बारिश के आसार हैं।आगामी 24 घंटों के भीतर इन इलाकों में करीब 4.5 इंच तक बारिश हो सकती है।

बुधवार को नर्मदापुरम के इटारसी में तेज बारिश के चलते बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई थी, जबकि भोपाल और इंदौर समेत 20 से अधिक जिलों में अच्छी बारिश रिकॉर्ड की गई।

बरसात ने पार किया 21 इंच का आंकड़ा

मध्यप्रदेश में इस बार मानसून ने उम्मीद से ज्यादा मेहरबानी दिखाई है। सीजन की औसत बारिश 21.1 इंच तक पहुंच चुकी है, जबकि सामान्य तौर पर इस समय तक केवल 14.1 इंच बारिश दर्ज होनी चाहिए थी। इस तरह 7 इंच से ज्यादा यानी करीब 53% अतिरिक्त वर्षा हो चुकी है।

निवाड़ी, टीकमगढ़ और श्योपुर जैसे जिले अपना वार्षिक बारिश का लक्ष्य पहले ही पूरा कर चुके हैं, यहां सामान्य से 25% तक अधिक पानी गिरा है। वहीं, ग्वालियर सहित पांच जिले ऐसे हैं जहां मानसून लगभग अपने लक्ष्य के करीब पहुंच गया है, 80% से 95% तक बारिश दर्ज की गई है।

हालांकि दूसरी ओर, इंदौर और उज्जैन संभाग अब भी पीछे चल रहे हैं। इंदौर, उज्जैन, शाजापुर, बुरहानपुर और आगर-मालवा जैसे जिलों में अब तक केवल 10 इंच से भी कम बारिश हुई है, जिससे इन क्षेत्रों में फसलों और जलस्रोतों को लेकर चिंता बनी हुई है।

चार दिन तक नहीं थमेगी बारिश

मौसम विज्ञान विभाग की वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन के अनुसार, इस समय मध्यप्रदेश में मानसून ट्रफ लाइन के साथ दो साइक्लोनिक सर्कुलेशन सक्रिय हैं, जिसके चलते प्रदेश में वर्षा का सिलसिला फिर से तेज़ हो गया है। आगामी चार दिनों तक कई क्षेत्रों में भारी से अति भारी बारिश की संभावना जताई गई है।