MP

स्वतंत्रता दिवस पर नीतीश कुमार की 4 बड़ी घोषणाएं, छात्रों से लेकर प्रवासी बिहारियों तक को मिला ये खास तोहफा

Author Picture
By Raj RathorePublished On: August 15, 2025

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पटना के गांधी मैदान से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने युवाओं के हित में एक महत्वपूर्ण घोषणा की। उन्होंने कहा कि राज्य में सरकारी नौकरी और रोजगार के अवसर बढ़ाने के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों को आर्थिक राहत देने के लिए प्रारंभिक (PT) प्रतियोगिता परीक्षाओं के शुल्क में एकरूपता लाते हुए बड़ी कटौती की गई है। अब बिहार लोक सेवा आयोग, बिहार कर्मचारी चयन आयोग, बिहार तकनीकी सेवा आयोग, बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग और केंद्रीय सिपाही चयन परिषद जैसी सभी आयोगों द्वारा आयोजित होने वाली प्रारंभिक परीक्षा का शुल्क केवल ₹100 होगा। इसके अलावा, जो उम्मीदवार PT पास कर मुख्य परीक्षा (Mains) में बैठेंगे, उन्हें अब कोई शुल्क नहीं देना होगा। इस कदम से लाखों अभ्यर्थियों पर आर्थिक बोझ कम होगा और अधिक युवाओं को अवसर मिल सकेगा।

उद्योग जगत के लिए प्रोत्साहन: सब्सिडी में दोगुनी बढ़ोतरी

मुख्यमंत्री ने बिहार में नए उद्योग स्थापित करने के लिए कारोबारियों को बड़ा प्रोत्साहन देने का भी ऐलान किया। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार कैपिटल सब्सिडी, बिहार सब्सिडी और जीएसटी प्रोत्साहन को दोगुना करने का निर्णय ले चुकी है। यह बदलाव शीघ्र ही आधिकारिक दस्तावेजों में दर्ज होगा। इसके साथ ही, नए उद्योग लगाने के लिए सरकार जमीन उपलब्ध कराएगी और यदि उस जमीन से संबंधित कोई विवाद होगा, तो उसका तुरंत निपटारा किया जाएगा। यह सुविधा आने वाले चार महीनों में लागू कर दी जाएगी, जिससे राज्य में औद्योगिक निवेश को बढ़ावा मिलेगा और रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे।

प्रवासी बिहारियों के लिए दिवाली-छठ विशेष व्यवस्था

स्वतंत्रता दिवस पर नीतीश कुमार की 4 बड़ी घोषणाएं, छात्रों से लेकर प्रवासी बिहारियों तक को मिला ये खास तोहफा

सीएम नीतीश कुमार ने राज्य से बाहर रहने वाले बिहारियों को दिवाली और छठ जैसे बड़े त्योहारों पर घर लौटने में होने वाली दिक्कत को दूर करने के लिए नई योजना का एलान किया। उन्होंने कहा कि दिल्ली, गुरुग्राम, चंडीगढ़ और अन्य बड़े शहरों से बड़ी संख्या में विशेष बसें चलाने का प्रबंध किया जाएगा। इसके अलावा, पर्याप्त संख्या में विशेष ट्रेनें चलाने के लिए केंद्र सरकार से औपचारिक अनुरोध भी किया जाएगा, ताकि त्योहारों पर प्रवासी बिहारियों की घर वापसी आसान और सुविधाजनक हो सके।

7 जिलों में नए मेडिकल कॉलेज और अस्पताल

स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत बनाने के लिए मुख्यमंत्री ने सात जिलों में नए मेडिकल कॉलेज और अस्पताल स्थापित करने की घोषणा की। ये मेडिकल कॉलेज किशनगंज, कटिहार, अरवल, शिवहर, रोहतास, लखीसराय और शेखपुरा में खोले जाएंगे। इन मेडिकल कॉलेजों के खुलने से न केवल स्थानीय स्तर पर चिकित्सा सुविधाएं बढ़ेंगी, बल्कि मेडिकल शिक्षा के अवसर भी अधिक मिलेंगे। इससे प्रदेश के ग्रामीण और पिछड़े क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं का स्तर बेहतर होगा और लोगों को बड़े शहरों में इलाज के लिए जाने की आवश्यकता कम पड़ेगी।