सीता मां का किरदार निभाने वाली (दीपिका चिखलिया) ने कृति सेनोन को बनाया निशाना, कहा कुछ ऐसा

bhawna_ghamasan
Published on:

दीपिका चिखलिया ने सीता के रोल में घर-घर में लोगों को अपना दीवाना बना लिया है। आज भी लोग उन्हें सीता मां का रूप मानते हैं और सीता की तरह ही उन्हें पूजते हैं। रामानंद सागर की रामायण में सीता की भूमिका में नजर आने वाली दीपिका कि लोगों के दिलों दिमाग में एक बेहतरीन जगह है। टीवी इंडस्ट्री या फिर बॉलीवुड में चाहे हजारों लोगों ने सीता का रोल क्यों ना निभाया हो। लेकिन जो रोल दीपिका चिखलिया ने निभाया था उसे लोग भूले ना भूल सके। दीपिका ने बताया कि रामायण जैसे शो में आने वाले अभिनेताओं को भगवान की तरह ही माना जाता है और उन्हें आगे भगवान के रूप में स्वीकार किया जाता है। साथ ही उन्होंने बताया कि वो किसी को गले भी नहीं लगा सकती थी और किस करने का तो सवाल ही नहीं होता था। क्योंकि उनकी छवि सीता का किरदार निभा कर सीता की तरह बन चुकी थी अगर वो कोई भी ऐसा काम करती जो लोगों को नहीं अच्छा लगता तो दीपिका चिखलिया पर नहीं माता सीता पर सवाल उठाया जाता।

Deepika Chikhalia Wiki, Biography, Dob, Age, Height, Weight, Affairs ...

 

फिल्म खत्म होने के बाद भूल जाते हैं अपना किरदार

आपको बता दें इन दिनों कृति सेनन की फिल्म आदिपुरुष चर्चाओं में बनी हुई है। इस फिल्म की सक्सेस के लिए एक्ट्रेस तिरुपति पहुंची थी। जहां उनके साथ फिल्म के डायरेक्टर ओम राऊत भी मौजूद थे। जहां ओम ने कृति को अलविदा कहते हुए उनके गालों पर किस कर दिया जिसके बाद सोशल मीडिया पर बवाल शुरू हो गया। कृति को किस करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह जोरों शोरों से वायरल हो रहा है। ऐसे में कृति के इस वीडियो पर दीपिका ने टिप्पणी देते हुए कहा कि कृति आज की जनरेशन की एक्ट्रेस है और आज के समय में किस करना और गले लगाना एक स्वीट जेस्चर की तौर पर देखा जाता है। कृति ने अपने आप को सीता नहीं समझा अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए दीपिका ने कहा कि जब वो सीता का किरदार निभा रही थी। तो वह सीता के रूप में रहती थी। लेकिन आज के जनरेशन के अभिनेता/ अभिनेत्री फिल्म खत्म होने के बाद सब भूल जाते हैं।

 

बीजेपी नेता ने दी प्रतिक्रिया

तिरुपति मंदिर में जाने वाली आदिपुरुष की टीम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जोरों शोरों से वायरल हो रहा है। वीडियो में ओम राउत और कृति सेनन नजर आ रहे हैं और ओम ने कृति को गुडबाय किस किया जिसके बाद सारा विवाद खड़ा हो गया। अब इस मामले में बीजेपी के नेता रमेश नायडू नागोथू ने कृति और ओम के वीडियो का स्क्रीनशॉट साझा किया और ट्वीट करते हुए उन्होंने कहा की तिरुमाला में भगवान वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर के सामने किस करना और गले लगाना एक अपमानजनक जेस्चर है। हालांकि आपको बता दे, थोड़ी देर बाद नेता ने अपने ट्वीट को डिलीट कर दिया।

Read More:Rashami Desai शार्ट ड्रेस में शेयर की लेटेस्ट फोटोज, फैंस को भाया एक्ट्रेस का ये अंदाज