यूपी सरकार की तरफ से अहम फैसला लिया गया है। यह महिलाओं के लिए बहुत फायदे का सौदा साबित होगा। हाल ही में उत्तर प्रदेश की सरकार द्वारा आयोजित की गई कैबिनेट बैठक में महिलाओं के लिए बहुत बड़ा फैसला लिया गया है। जिसमें कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर द्वारा बताया गया है कि इस बैठक में जो फैसला लिया गया है इसमें 38 से 37 प्रस्ताव पर मोहर लगाई जा चुकी है।
इस कैबिनेट बैठक में स्टांप एवं पंजीयन विभाग के प्रस्ताव को योगी कैबिनेट द्वारा मंजूर कर लिया गया है। इसके साथ ही अगर आप महिलाओं के नाम पर प्रदेश भर में कहीं पर भी जमीन खरीदते हैं तब ऐसे में आपको 1 % स्टांप शुल्क में छूट दी जाएगी। इसका फायदा चाहे ग्रामीण हो या शहरी हो सभी महिलाओं को मिलेगा अगर आप महिला के नाम से रजिस्ट्री करवाते हैं तब आपको इसका फायदा मिलेगा।
इसका लाभ किसे मिलेगा
इस छूट का लाभ उन महिलाओं को दिया जाएगा जो लगभग एक करोड़ रुपए तक की जमीन खरीदती है। इसके अलावा कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी ने काबीन के फैसलों के बारे में बताते हुए जानकारी दी है कि युवाओं को स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत टैबलेट भी दिए जाएंगे। सभी युवाओं को मोबाइल की जगह पर टैबलेट फ्री में बांटे जाएंगे।
इतना ही नहीं इसके अलावा भी चित्रकूट लिंक एक्सप्रेस वे को विकसित करने के लिए जो प्रस्ताव रखा गया था उसको भी मंजूरी मिल चुकी है। लगभग 15.77 किलोमीटर लंबा 4 लेन लिंक एक्सप्रेसवे तैयार किया जाएगा। जिसको लगभग लिंक एक्सप्रेसवे वाराणसी बांदा मार्ग पर लगभग 548 दिन में तैयार किया जाएगा जो की चित्रकूट लिंक एक्सप्रेस वे बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से जोड़ दिया जाएगा। बैठक में इन प्रस्ताव को भी मंजूरी दी जा चुकी है।
कई प्रस्ताव को मिली मंजूरी
यूपी सरकार द्वारा कैबिनेट बैठक में प्राविधिक शिक्षा विभाग में टाटा टेक्नोलॉजी के सहयोग से प्रदेश भर के लगभग 121 पॉलिटेक्निक में सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस स्थापित करने के प्रस्ताव को भी मंजूर कर लिया गया है। इसके अलावा दुग्ध एवं पशुपालन विभाग में पराग डेयरी नोएडा के लगभग 4.5 एकड़ जमीन को IMS रफ़ी एंड फाइबर को विक्रय करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी मिल चुकी है। इसके अलावा भी अन्य कई प्रस्ताव को इस बैठक में मंजूरी दी जा चुकी है।