टेक्सटाइल और फार्मा में नई उड़ान, MP के इस जिले को मिलेगा औद्योगिक बूस्ट, सीएम करेंगे 406 करोड़ की योजनाओं का शुभारंभ

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: July 24, 2025

औद्योगिक विकास को गति देने के उद्देश्य से मध्य प्रदेश सरकार राजधानी भोपाल के अचारपुरा क्षेत्र में टेक्सटाइल और फार्मा हब की स्थापना की तैयारी कर रही है। इस योजना के तहत 31.21 हेक्टेयर भूमि पर एक नया औद्योगिक क्षेत्र विकसित किया जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शीघ्र ही इस परियोजना का भूमि पूजन करेंगे। इस मौके पर वे 406 करोड़ रुपये के निवेश से स्थापित होने वाली पांच औद्योगिक इकाइयों की नींव भी रखेंगे।

इस औद्योगिक क्षेत्र के विकास का मुख्य उद्देश्य निवेश को आकर्षित करना और स्थानीय स्तर पर रोजगार के नए अवसर सृजित करना है। अब अचारपुरा को भी प्रदेश के धार जिले स्थित पीथमपुर और रायसेन जिले के मंडीदीप की तर्ज पर आधुनिक औद्योगिक क्षेत्र के रूप में विकसित किया जा रहा है। आने वाले समय में यहां करीब 800 करोड़ रुपये तक के निवेश की संभावनाएं जताई जा रही हैं, जिससे 1000 से अधिक युवाओं को रोजगार मिलने की उम्मीद है।