Breaking News: UP चुनाव से पहले भाजपा को लगे बड़े झटके, इन्होंने भी छोड़ दी पार्टी

Piru lal kumbhkaar
Published on:
उत्तर प्रदेश (UP) में विधानसभा चुनावों की घोषणा के बाद भाजपा को बड़े बड़े झटके लग रहे हैं। हाल ही में स्वामी प्रसाद मौर्य ने बीजेपी छोड़ दी है। इसी के तुरंत बाद हैबांदा (Banda) जिले की तिंदवारी विधानसभा से भाजपा के विधायक ब्रजेश प्रजापति ने भी पार्टी से इस्तीफा दे दिया(MLA Brajesh Prajapati also resigned from the party) है। खबर के मुताबिक, उन्होंने स्वामी प्रसाद मौर्य के समर्थन में बीजेपी को छोड़ दिया है। वहीँ एक और विधायक रोशन लाल वर्मा ने भी पार्टी को छोड़ दिया(MLA Roshan Lal Verma also left the party) है। अब अटकले लगाई जा रही हैं कि ये दोनों विधायक सपा में शामिल हो सकते हैं।
आपको बता दे रोशनलाल वर्मा UP की शाहजहांपुर की तिलहर सीट से विधायक हैं। खबर हैं कि रोशनलाल वर्मा अब सपा ज्वाइन करेंगे। बीजेपी छोड़ते वक्त विधायक रोशन लाल ने कहा कि योगी सरकार में उनकी 5 सालों तक की गई शिकायतों पर कोई सुनवाई नहीं हुई, जिसके चलते उन्हें पार्टी से इस्तीफा देना पड़ा।