ओमिक्रॉन के बीच बर्ड फ्लू का फिर बढ़ा खतरा? इस राज्य में दर्ज हुए 3 केस

Share on:

देशभर में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के कहर के बीच एक बार फिर बर्ड फ्लू का खतरा मंडराने लगा है. हाल ही में केरल में बर्ड फ्लू के तीन केस से हड़कंप मच गया है. यहां मुर्गियों समेत अन्य पक्षियों को मारने का काम आज यानी बुधवार से शुरू किया जाएगा.

जानकारी के अनुसार, यह तीनों केस केरल के कोयट्टम जिले में सामने आए हैं. वहीं, इस मामले को लेकर जिला कलेक्टर डॉ. पी के जयश्री ने आपात बैठक भी बुलाई है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, बीते हफ्ते पड़ोसी अलाप्पुझा जिले में भी इसी फ्लू की पुष्टि हुई थी.

वहीं, मंगलवार को दिल्ली में ओमिक्रॉन के चार नए मामले दर्ज किए गए हैं. स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने इस मामले पर कहा कि, “चार नए मामलों का पता चला है जिसके बाद कुल मामलों की संख्या 6 हो गई है. 6 मामलों में से 1 मरीज को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. फिलहाल 35 कोविड रोगी और 3 संदिग्ध मामले एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती हैं.”