Mohan Cabinet Meeting Decisions: आज मध्य प्रदेश की मोहन सरकार की कैबिनेट बैठक हुई, जिसमें कई अहम् मुद्दों पर मुहर लगाई गई है. इस बीच एक बड़ी जानकारी सामने निकलकर आ रही है, कि अब कुलपतियों के नाम को बदलकर ‘कुलगुरु’ किया जा रहा है. यानी प्रदेश के सभी कुलपति अब ‘कुलगुरु’ कहलायेंगे, जिसको लेकर मोहन कैबिनेट की बैठक में मंजूरी मिल चुकी है.
#WATCH | Madhya Pradesh CM Mohan Yadav says, “…We had taken this decision earlier and it has been approved by the cabinet today. We have taken the decision to call all Vice Chancellors ‘Kulguru’ instead of ‘Kulpati’. This becomes even more important, as there is Guru Purnima on… pic.twitter.com/RXto5Oxr2J
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) July 1, 2024
इसके साथ ही बैठक में और भी कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए है. जैसे- गौ तस्करों के वाहन जब्त करना,लघु वनोपज से होने वाली आय को विशेष रूप से आदिवासियों के लिए समर्पित करना, मंत्रीगण अब खुद भरेंगे अपना कर, खुले बोरवेल पर सख्त नियम लागू जैसे निर्णयों पर गंभीरता से चर्चा की गई है.
कुलपति का नाम होगा ‘कुलगुरु’
बता दे कि मोहन कैबिनेट की बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण फैसलों की जानकारी मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने दी. उन्होंने बताया कि अब मध्य प्रदेश में अब यूनिवर्सिटी के कुलपतियों को कुलगुरु कहा जाएगा. जिसको लेकर उच्च शिक्षा विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी मिल चुकी है.