केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी गुड न्यूज़ सामने आई है. बात महंगाई भत्ते से जुड़ी है. इसलिए बेहद आवशयक है कि ध्यान दें. महंगाई भत्ते अब अगले वर्ष बढ़ेंगे. लेकिन, इसे कैलकुलेट कैसे किया जाए ये जानना भी अधिक जरुरी है. क्योंकि, नए वर्ष में 7th pay commission के अंतर्गत महंगाई भत्ता कैलकुलेशन अब नए फॉर्मूले से होगा।
बढ़कर 41% होगा महंगाई भत्ता
जनवरी 2023 के महंगाई भत्ते की घोषणा जनवरी में हो जाएगी। इसे कैबिनेट से मंजूरी मार्च में मिलने की आशा है। अभी तक आए इंडस्ट्रियल वर्कर्स की महंगाई के आंकड़ों से स्पष्ट है कि 3% का इजाफा होगा। इससे पहले जुलाई 2022 के महंगाई भत्ते का ऐलान किया गया था, जिसमें 4 फीसदी का इजाफा हुआ था। बढ़ती महंगाई के चलते कर्मचारियों को भी इससे निपटने के लिए ज्यादा महंगाई भत्ते की सौगात मिली थी। उनका DA बढ़कर 34 फीसदी से बढ़कर 38 फीसदी हो गया था।
Also Read – भारी-भरकम बुलेट पर बैठकर पापा की परी दिखाने लगी ‘पतली कमरिया’, फिर जो हुआ, वीडियो में देख हो जाएंगे हैरान
क्या होता है महंगाई भत्ता
DA hike सरकारी कर्मचारियों को उनके रहने-खाने के लिए दिया जाता है। महंगाई बढ़ने के बाद भी कर्मचारी के रहन-सहन के लेवल में कोई फर्क न पड़े इसलिए इसे शुरू किया गया। ये पैसा सरकारी कर्मचारियों, पब्लिक सेक्टर के कर्मचारियों और पेंशनधारकों को मिलता है। इंडिया में मुंबई से 1972 में सबसे पहले महंगाई भत्ते (DA) की शुरुआत हुई थी। इसके बाद केंद्र सरकार सभी सरकारी कर्मचारियों को महंगाई भत्ता दिया जाने लगा।
3 फीसदी बढ़ने से कितनी बढ़ेगी सैलरी
7th Pay Commission के पे-मैट्रिक्स के अनुसार, केंद्रीय कर्मचारियों के स्टार-3 पर बेसिक वेतन रेंज 18,000 रुपए से लेकर 56,900 रुपए तक है। अगर जनवरी में 3% महंगाई भत्ता (DA Hike) बढ़ता है तो कुल DA 41 फीसदी पहुंच जाएगा।
41% DA पर कैलकुलेशन फार्मूला
1. कर्मचारी का बेसिक वेतन 18,000 रुपए
2. अनुमानित महंगाई भत्ता (41%) 7,380 रुपए/महीने
3. नया महंगाई भत्ता (38%) 6,840 रुपए/महीने
4. कितना महंगाई भत्ता बढ़ा 7380 – 6,840 = 540 रुपए/महीने
5. वार्षिक सैलरी में इजाफा 540 X 12 = 6,480 रुपए
यहां आपको बता दें 18000 रुपए बेसिक वेतन लेने वाले हर कर्मचारियों की सैलरी में 540 रुपए बढ़ेंगे। वार्षिक आधार पर ये 6480 रुपए होगा। अधिकतम सैलरी ब्रैकेट पर देखें तो क्या कितना बढ़ेगा पैसा।
41% DA पर कैलकुलेशन
1. कर्मचारी की बेसिक वेतन 56,900 रुपए
2. अनुमानित महंगाई भत्ता (41%) 23,329 रुपए/महीने
3. अबतक महंगाई भत्ता (38%) 21,622 रुपए/महीने
4. कितना महंगाई भत्ता बढ़ा 23,329 – 21,622 = 1,707 रुपए/महीने
5. सालाना सैलरी में इजाफा 1,707 X 12 = 20,484 रुपए
यहां आपको जानकारी के लिए बता दें स्तर-3 के ज़्यादा से ज़्यादा बेसिक वेतन ब्रैकेट में आने वाले कर्मचारियों की सैलरी में हर महीने 1707 रुपए बढ़ेंगे। सालाना आधार 20,484 रुपए का इजाफा होगा।
Read More : क्या Alia Bhatt फिर से है प्रेगनेंट? पोस्ट शेयर कर लिखा 2.0, जानिए क्या है पूरी सच्चाई