एसबीआई ने नियम में किया संशोधन, बदली ऑटो स्वीप फैसिलिटी की लिमिट, ऐसे मिलेगा लाभ

Author Picture
By Kalash TiwaryPublished On: September 11, 2025

SBI Auto Sweep Facility Rule :  स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने अपने ग्राहकों के लिए एक बार फिर से नियम में संशोधन किया है। ऑटो स्वीप फैसिलिटी के नियम में बदलाव किया गया है। बैंक ने ईमेल और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए जानकारी दी है।


अब इस सुविधा का सीधा लाभ लाखों खाताधारकों को मिलेगा। हजारों लाखों अकाउंट होल्डर इस बदले नियम के तहत बदले हुए लिमिट का लाभ ले सकते हैं।

कितना बढ़ा लिमिट

बता दे कि पहले के नियम के तहत ऑटो स्वीप फैसिलिटी के थ्रेसहोल्ड लिमिट 35000 रुपए थी। इसे बढ़ाकर 50000 कर दिया गया है यानि अब सेविंग या करंट अकाउंट में 50000 रूपए से अधिक बैलेंस होने पर अतिरिक्त राशि अपने आप फिक्स्ड डिपॉजिट में बदल जाएगी।

क्या है ऑटो स्वीप या MOD

यह सुविधा ग्राहकों को बचत खाते पर ज्यादा रिटर्न पाने का मौका देती है। इसमें लिमिट से अधिक राशि अपने आप मल्टी ऑप्शन डिपॉजिट में चली जाती है। इस पर ग्राहकों को FD के बराबर ब्याज मिलता है। अगर खाते में बैलेंस की कमी हो जाती है तो बैंक MOD से राशि वापस खाते में ट्रांसफर कर देता है। यह सुविधा वेतन भोगी, एनआरआई और वेल्थ कस्टमर को उपलब्ध कराई जाती है।

कितना मिलता है ब्याज

फिलहाल एसबीआई अपने ग्राहकों को 3.5% से 6.45% तक ब्याज दे रहा है। वरिष्ठ नागरिकों को 0.50 प्रतिशत अतिरिक्त ब्याज का भुगतान किया जाता है। एसबीआई की अमृत दृष्टि स्पेशल एफडी स्कीम पर ग्राहकों को 6.601 प्रतिशत रिटर्न मिल रहा है। ग्राहक 7 दिन से लेकर 10 साल तक की अवधि के लिए निवेश कर सकते हैं।