iphone 14 Plus खरीदने वालों के लिए बड़ा मौका, यहां मिल रही पूरे 11 हजार की छूट, फटाफट करें बुक

Deepak Meena
Updated on:

Apple iphone 14 Series: स्मार्टफोन आज के समय में आम बात हो गई है बता दें कि आज बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी के हाथों में आपको स्मार्टफोन दिखाई देता है, वैसे तो आज भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक मोबाइल फोन मौजूद है। लेकिन बात जब एप्पल की आए तो लोग इसके काफी ज्यादा दीवाने हैं। बात जब iphone 14 Series की आ जाए तो इसका आज बाजार में सबसे ज्यादा क्रेज है।

<b>JioMart Sale में ऐसे होगी एक्स्ट्रा बचत</b>: जियोमार्ट सेल 26 फरवरी 2023 तक लाइव रहेगी, प्रोडक्ट डिस्काउंट के अलावा आप लोग बैंक ऑफ बड़ौदा, आईडीबीआई बैंक डेबिट और क्रेडिट कार्ड से भुगतान पर अतिरिक्त 10 फीसदी की छूट का भी फायदा उठा सकते हैं. (फोटो क्रेडिट - एप्पल)

आज बाजार में Apple iphone 14 Series के 14 प्रो, 14 मैक्स बाजार में मौजूद हैं जिनकी काफी ज्यादा डिमांड देखने को मिल रही है। ऐसे में कई प्लेटफार्म इन मोबाइल फोन पर तगड़ा डिस्काउंट भी दे रहे हैं। आज हम आपको एक ऐसा ही ऑफर के बारे में बताने जा रहे हैं। दरअसल,  jioMart Mobiles and Electronic Fest में आपको इन मोबाइल फोन पर ₹10,000 का डिस्काउंट मिल रहा है।

<b>iPhone 14 Plus 256GB Price in India</b>: वहीं, 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 99,900 रुपये में उतारा गया था लेकिन सेल में इस हैंडसेट को 88,900 रुपये में खरीद सकते हैं, यानी ये मॉडल लॉन्च प्राइस से 11 हजार सस्ते में बेचा जा रहा है. (फोटो क्रेडिट - एप्पल)

jioMart Mobiles and Electronic Fest सेल की बात करें तो यह 26 फरवरी 2023 तक लाइव रहेगा आप प्रोडक्ट पर मिलने वाले डिस्काउंट के अलावा बैंकों द्वारा मिलने वाले 10 परसेंट छूट का भी फायदा उठा सकते हैं। इसके लिए आपको बैंक ऑफ बड़ौदा आईडीबीआई बैंक डेबिट क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने पर यह फायदा मिल सकता है।

Also Read: Business Ideas: नौकरी के अलावा भी पैसा कमाना चाहते है तो शुरू करें ये बिजनेस, हर महीने होगी लाखों की बंपर कमाई, जानें पूरी डिटेल

<b>iPhone 14 Plus Specifications</b>: फोन में 6.7 इंच की डिस्प्ले दी गई है, स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए एप्पल ए15 बायोनिक चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है. फोन के बैक पैनल पर 12MP वाइड एंगल सेंसर और 12MP अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा दिया गया है. फोन के फ्रंट में 12 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर सेल्फी लवर्स के लिए दिया गया है. (फोटो क्रेडिट - एप्पल)

इस सेल में आपको iphone 14 plus 128GB भारत में 89,900 में लॉन्च किया था। जिसे आप इस सेल में केवल 78,900 मैं खरीद सकते हैं। आपको इस पर पूरे ₹11,000 की बचत हो रही है, वहीं आपको iphone 14 plus 256GB 99,900 की वजह इस सेल में 88,900 में मिल रहा है जहां आपको ₹11,000 सस्ता मिल जाएगा। आप भी एप्पल फोन खरीदने का मन बना रहे हैं तो यह सेल आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकती है।

Related Post: Apple के उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी, यहां मात्र 10 हजार रुपए में मिल रहा है iPhone 13 Pro Max