विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को तगड़ा झटका, CM शिवराज ने दो बड़े नेताओं को दिलाई सदस्यता

Deepak Meena
Published on:

MP Election 2023 : मध्यप्रदेश में इसी साल 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने वाले है। विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश में हलचल भी कभी ज्यादा देखने को मिल रही है। कई बड़े नेताओं का दूसरी पार्टी में जाने का सिलसिला भी लगातार चल रहा है। इसी बीच विंध्य क्षेत्र में कांग्रेस को बुधवार को एक बड़ा झटका लगा है। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष दिवंगत श्रीनिवास तिवारी के पोते सिद्धार्थ तिवारी भाजपा में शामिल हो गए। इतना ही नहीं गुन्नौर से पूर्व विधायक फुंदरलाल चौधरी ने भी भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने दोनों नेताओं को पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवाई।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष दिवंगत श्रीनिवास तिवारी के पोते सिद्धार्थ तिवारी लंबे समय से कांग्रेस से नाराज चल रहे थे। सिद्धार्थ को लेकर काफी समय से ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि आने वाले दिनों में वे कांग्रेस बगावत कर सकते हैं। बीजेपी में शामिल होने के बाद सिद्धार्थ तिवारी ने कहा कि, उन्होंने भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी की विचारधारा से प्रभावित होकर यह निर्णय लिया है।

उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश का जो विकास भाजपा के शासनकाल में हुआ है, उसके कारण मैं भाजपा में शामिल हो रहा हूं। बता दें कि, सिद्धार्थ तिवारी पूर्व विधायक दिवंगत सुंदरलाल तिवारी के बेटे और विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय श्रीनिवास तिवारी के पोते हैं। 2019 में सिद्धार्थ कांग्रेस के टिकट पर रीवा से लोकसभा चुनाव लड़ चुके हैं, लेकिन तब उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा था।